उत्तराखंड नर्सिंग महासंघ मिला BJP वरिष्ठ नेता और विधायक बिशन सिंह चुफाल से अपनी मांगों को लेकर


पिथौरागढ़/देहरादून: उत्तराखंड नर्सिंग महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक बिशन सिंह चुफाल से मुलाक़ात कर नर्सिंग अधिकारियों की वर्षवार भर्ती प्रक्रिया सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान महासंघ ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और बेरोजगार नर्सिंग युवाओं को अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से निम्नलिखित प्रमुख मांगें रखीं:
- वर्षवार भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए — ताकि अस्पतालों में स्टाफ की कमी दूर की जा सके और जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
- स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता — भर्ती प्रक्रिया में उत्तराखंड के मूल निवासियों को वरीयता मिले, जिससे राज्य के युवाओं को अधिक रोजगार अवसर प्राप्त हों।
- पारदर्शी चयन प्रणाली — चयन प्रक्रिया सीनियरिटी और योग्यता के आधार पर पारदर्शी ढंग से की जाए, जिससे योग्य अभ्यर्थियों को न्याय मिले।
- विधायक बिशन सिंह चुफाल ने महासंघ की सभी मांगों को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए आश्वस्त किया कि वे इन मुद्दों को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष प्रमुखता से उठाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना और स्वास्थ्य ढांचे को मज़बूत करना सरकार की प्राथमिकता है।
नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड ने बताया कि उनका उद्देश्य राज्य में सुदृढ़ और सुगम स्वास्थ्य सेवाओं की स्थापना के साथ-साथ बेरोजगार नर्सिंग अधिकारियों को रोजगार उपलब्ध कराना है इस मुलाकात के दौरान नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र कुकरेती जी, मीडिया प्रभारी प्रवेश रावत जी और सदस्य अनिल रमोला जी आदि उपस्थित रहे.