उत्तराखंड : राज्य सरकार की ओर से आयोजित सिटी ब्यूटी प्रतियोगिता में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने अपना फिर परचम लहराया, पाए 2 अवार्ड

मुनि की रेती : राज्य सरकार की ओर से आयोजित सिटी ब्यूटी कम्पटीषन में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने अपना परचम लहराया है। जिस पर मंगलवार को निकाय की टीम को शहरी एवं विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। आपको बता दें सफाई के मामले में पहले भी मुनि की रेती ढालवाला नगर पालिका परिषद् अवार्ड ले चुकी है.
मंगलवार को देहरादून नगर निगम में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की टीम को कैबिनेट मंत्री प्रेमंचद अग्रवाल ने सिटी ब्यूटी कम्पटीशन के दो भागों सिटी कमर्शियल प्लेसेस और वार्ड में क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर अवार्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट ने बताया कि भारत सरकार के निर्देश पर राज्य सरकार की ओर से समस्त निकायों हेतु सिटी ब्यूटी कम्पटीशन आयोजित किया जाता है, जिसे पांच भागों सिटी कमर्शियल प्लेसेस, सिटी ग्रीन स्पेसेस, सिटी हैरिटेज, सिटी वॉटरफ्रंट और वार्ड में बांटा गया है। इसका मूल्यांकन स्वत्रंत ज्यूरी द्वारा किया जाता है।मौके पर सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, वरिष्ठ सहायक दिनेश कृषाली, वरिष्ठ सहायक बेताल सिंह, वेस्ट वॉरियर्स राहुल मौजूद रहे।