उत्तराखंड :बदमाशों ने बैंक मैनेजर महेश यादव को मारी गोली, उपचार जारी, पुलिस जांच में जुटी 

ख़बर शेयर करें -

बेखौफ बदमाशों ने बैंक से घर लौटते वक्त बैंक मैनेजर की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।घटना घटने के बाद हड़कंप मच गया. मंगलवार को शाम को घटना घटी और बाजपुर की है. एक गोली बैंक मैनेजर के जांग में लगी. गंभीर हालत में बैंक मैनेजर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बैंक मैनेजर मूलरूप से संभल, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और हाल में वह मोहल्ला पहाड़ी कालोनी बाजपुर निवासी विवेक यादव पुत्र महेश यादव नैनीताल बैंक की बरहैनी शाखा में प्रबंधक हैं. लोकल में उन्होंने किसी के साथ रंजिश से इंकार किया. पुलिस के मुताबिक विवेक के पिता महेश यादव सेना में रहे हैं. उत्तर प्रदेश के संभल से आकर उन्होंने देहरादून स्थित दून गली कैंट टपकेश्वर कालोनी में भी घर बना लिया है.

ALSO READ:  Congress: चुनाव प्रभारी प्रकाश जोशी द्वारा ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र के सभी सेक्टर प्रभारियों साथ बैठक की

दरअसल, मंगलवार शाम को बैंक बंद करने के बाद वह अपनी कार से वापस बाजपुर आ रहे थे. इसी बीच नैनीताल-बाजपुर मुख्यमार्ग पर ग्राम पंचायत दियोहरी के समीप बाइक सवारों ने विवेक यादव की कार पर गोलियां दागनी शुरू कर दी. जिसमें एक गोली विवेक को लगी. इससे वह कार से नियंत्रण खो बैठे और वह सड़क किनारे टकराकर रुक गई. हमलावर भी वहां से फरार हो गए. आस पास लोगों ने जब देखा उनको इस हालत में तुरंत शाखा प्रबंधक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

ALSO READ:  ऋषिकेश : भाजपा ने  मनीष बनवाल का टिकट काटा, हुए बागी, भरा नामांकन निर्दलीय 

जहां से गंभीर हालत में उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया गया. सूचना पर सीओ वंदना वर्मा व कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंच विवेक व स्वजनों के बयान लिए. घटनास्थल का निरीक्षण कर कार को कब्जे में ले लिया है. मौके से खाली खोखा भी बरामद हुआ है. पुलिस बाजपुर से बरहैनी के बीच सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. उम्मीद है जल्द आरोपियों की गिरफ्तार हो जाएगी.

Related Articles

हिन्दी English