उत्तराखंड गणेश जी की जन्म स्थली है, यहाँ गंगा में विसर्जन करना ठीक नहीं है, इसे रोका जाए : राज्य आन्दोलनकारी

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश :  उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों की एक आवश्यक बैठक नगर निगम परिसर ऋषिकेश स्वर्ण जयंती हॉल में हुई.  बैठक में राज्य निर्माण सेनानियों ने चिंता जताते हुए कहा कि उत्तराखंड में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. राजस्व निर्माण सेनानियों ने कहा की उत्तराखंड राज्य को शेड्यूल 5th पांचवी अनुसूची में शामिल किया जाए. ताकि उत्तराखंड की जल जंगल जमीन तथा अपने हक्क हक्कू को बचा सके. नंबर दो उत्तराखंड प्रदेश को आपदा ग्रस्त क्षेत्र घोषित करते हुए आपदा ग्रस्त घोषित किया जाए. नंबर 3 गढ़वाल की कमिश्नरी पौड़ी में स्थित है.  गढ़वाल कमिश्नर विधिवत पौड़ी में बैठे. ताकि समस्याओं का सही समय पर निराकरण हो सके. कमिश्नर का अस्थाई कार्यालय पौड़ी में ही बनाया जाए .  नंबर 4 उत्तराखंड में पिछले कुछ सालों से जो गणेश विसर्जन का कार्यक्रम जगह-जगह चल रहा है. उत्तराखंड गणेश जी की जन्म स्थली  है यहां नई परंपराओं एवं सभ्यता को जन्म ना दिया जाए. यह उत्तराखंड के भविष्य के लिए ठीक संकेत नहीं है. तथा गणेश विसर्जन करके लोग उसे गंगा जी में विसर्जित करते हैं. इससे गंगा भी दूषित होती है.  इस पर रोक लगाई जाए. डीएस गुंसाई ने कहा, बैठक में मुख्य रूप से राज्य निर्माण सेनानी शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष डी एस गुसाईं. गंभीर मेवाड़. चंदन सिंह पवार. युद्धवीर सिंह चौहान. बेताल सिंह धनाई. राजेंद्र कोठारी. हरि सिंह नेगी. जगदंबा प्रसाद भट्ट. बृजेश डोभाल. प्रेम सिंह रावत. विशमभर दत्त डोभाल. जगदीश प्रसाद भट्ट.मायाराम उनियाल. उमेश कंडवाल. राजेश शर्मा, महादेव रंगन. रामेश्वरी चौहान,कमला रौतेला, विमल बहुगुणा रविंदर कौर सतीश्वरी मनोरी जयंती नेगी चैता कंडवाल गुड्डी डोभाल शीला ध्यानी  जया  डोभाल शाहिद सैकड़ो लोग मौजूद थे, बैठक की अध्यक्षता  रामेश्वरी चौहान तथा संचालन डी एस गुसाईं ने किया.

ALSO READ:  देहरादून में मुख्यमंत्री  धामी ने किया ऐतिहासिक घण्टाघर के भव्य रूपांतरण एवं स्वचालित प्रकाश व्यवस्था का लोकार्पण

Related Articles

हिन्दी English