उत्तराखंड को किया सम्मानित LEADS से, राज्यों में लॉजिस्टिक्स की सुगमता के लिए शीर्ष उपलब्धियों की श्रेणी में सम्मान मिला
नई दिल : #उत्तराखण्ड को #LEADS – विभिन्न राज्यों में #लॉजिस्टिक्स की सुगमता के लिए शीर्ष उपलब्धियों की श्रेणी में #सम्मानित किया गया है। यह #पुरस्कार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा लॉजिस्टिक्स पारिस्थितिकी तंत्र में सुधार के लिए उठाए गए विभिन्न पहलों के लिए दिया गया है।3 जनवरी 2025 को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में उत्तराखण्ड सरकार की ओर से यह पुरस्कार उद्योग महानिदेशक प्रतीक जैन ने प्राप्त किया।