उत्तराखंड: सरकारी नौकरी खुली…PCS बनने का सुनहरा मौका….देखिये पोस्ट कितनी हैं

ख़बर शेयर करें -

देहरादून : PCS अधिकारी बनने का अवसर है. आप भी योग्यता अनुसार अप्लाई कर सकते हैं उत्तराखंड में. उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस के रिक्त चल रहे 189 पदों पर विज्ञप्ति जारी कर दी है। कल गुरुवार से इन पदों पर युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इधर, 2021 के पीसीएस परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद 318 पदों पर इंटरव्यू की कार्यवाही गतिमान है।

ALSO READ:  हरीश रावत ने उठाये सवाल राज्य सरकार पर, ऋषिकेश समेत 5 PWD गेस्ट हाउस को PPP मोड पर देने के मामले में

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा, 2024 के अन्तर्गत विभिन्न विभागों में रिक्त 189 पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं।

ALSO READ:  थार जीप पर टशन ले रहे थे 4 युवक, दून पुलिस ने निकाली हेकड़ी

नीचे दिए गए —इस लिंक पर क्लिक कर जानकारी ले सकते हैं/देख सकते हैं —

https://psc.uk.gov.in/candidate-corner/recruitment

Related Articles

हिन्दी English