उत्तराखंड : बद्रीनाथ से विधायक राजेंद्र भंडारी हुए भाजपा में शामिल, बोले पीएम मोदी से प्रभावित होकर आया भाजपा में


दिल्ली/देहरादून : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. बद्रीनाथ से कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी बीजेपी में शामिलस हो गए हैं. रविवार को वे दिल्ली में शमिल हुए. दिल्ली में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी बीजेपी में शामिल हुए. ऐसे में कांग्रेस की आने वाले समय में डगर और मुश्किल हो रही हैं. इस्तीफे देने और भाजपा में शामिल होने वालों का निरंतर कार्यक्रम जारी हैं.
“BJP was already in the position to win all five Lok Sabha seats of Uttarakhand but his (Rajendra Bhandari) addition to our family will add a positive energy” says Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami pic.twitter.com/S2dhSLcO8f
— IANS (@ians_india) March 17, 2024
राजेंद्र भंडारी के भारती जनता पार्टी में शामिल होने पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनका लंबा राजनीतिक करियर है. हमारे तरफ से किए गए विकास कार्यों के कारण वह बीजेपी में शामिल हुए हैं और वह उससे प्रभावित हैं. बीजेपी पहले से ही सभी सीटें जीतने की स्थिति में हैं.सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के सभी पांचों लोकसभा सीटें हम बड़े अंतर से जीतने जा रहे हैं और उनके परिवार जुड़ने से एक सकारात्मक ऊर्जा आएगी. सीएम धामी ने कहा कि हम दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी में उनका स्वागत करते हैं. भाजपा में शामिल होने के बाद पूर्व कांग्रेस नेता और बद्रीनाथ विधानसभा से विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहा कि मैंने पीएम मोदी के नेतृत्व में अपना विश्वास जताया है, जिस तरह से वह देश को आगे ले जाने के लिए काम कर रहे हैं, उससे मुझे प्रेरणा मिली है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे बीजेपी की नीतियों में विश्वास है. भंडारी ने विधायकी से भी इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में बदरीनाथ सीट पर आने वाले समय में उपचुनाव होंगे.




