उत्तराखंड: फर्जी IAS बनकर धोखाधड़ी करने वाले को प्रयागराज से किया गिरफ्तार



- ऑपरेशन_कालनेमी_के_तहत_फर्जी_
आईएएस_बनकर धोखाधड़ी_करने_वाले_को_कैंपटी_ पुलिस_ने_प्रयागराज #में_दबोचा
मामला टिहरी जिले का है. पुलिस के मुताबिक़, अपने आप को 2019 बैच का आईएएस बताकर अपने से छोटे रैंक के अधिकारियों व जनता के भोले भाले व्यक्तियों को प्रभाव में लेकर मोटी रकम ऐंठ लेता था यह जालसाज। अभियुक्त पर धोखाधड़ी के 6 मुकदमे पूर्व में भी #प्रयागराज यूपी में है पंजीकृत. अभियुक्त द्वारा खुद को जॉइंट मजिस्ट्रेट #चंपावत बताकर वादी अभिषेक गोस्वामी से डेढ़ लाख रुपए से अधिक व एक मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी , धोखाधड़ी से प्राप्त कर लिया गया था.
दिनांक 25.08.2025 को आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेश के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी चम्बा के पर्यवेक्षण में कोतवाली कैम्पटी पुलिस द्वारा कोतवाली कैम्पटी वादी अभिषेक गोस्वामी पुत्र राजकुमार निवासी सुपर टेक इको बिलेड़ (1) ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट उ0प्र0 द्वारा दर्ज अभियोग मु0अ0सं0- 62/2025 धारा 318(4)/204 बीएनएस बनाम शशि चन्द से सम्बन्धित अभियुक्त शशि चन्द उर्फ शशि चन्द प्रजापति पुत्र स्वामी नाथ निवासी सराय शेरखा पो0ओ0 जमताली थाना रानीगंज जिला प्रतापगढ़ हाल किरायेदार मकान मालिक दीपक पुत्र अवध नारायण लाल निवासी 82/2 हरवारा थाना धूमगंज जिला प्रयागराज उ0प्र0 उम्र 31 वर्ष को मुकदमा उपरोक्त के विवेचक उ0नि0 शिवराम द्वारा दिनाँक 22. 08.2025 को थाना धूमगंज जनपद प्रयागराज से समय 23.00 बजे गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त बहुत ही शातिर किस्म का पेशेवर अपराधी है, व फर्जी आई0ए0एस0 अधिकारी बन कर *लोगों से ठगी* करता है, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी कई अभियोग पंजीकृत है।
अभियुक्त का नाम पता-
शशि चन्द उर्फ शशि चन्द प्रजापति पुत्र स्वामी नाथ निवासी सराय शेरखा पो0ओ0 जमताली थाना रानीगंज जिला प्रतापगढ़ हाल किरायेदार मकान मालिक दीपक पुत्र अवध नारायण लाल निवासी 82/2 हरवारा थाना धूमगंज जिला प्रयागराज उ0प्र0 उम्र 31 वर्ष गिरफ्तार
आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0- 600/2013 धारा 419,420,467,468,471,170 भा0द0वि0 कोतवाली धुमनगंज जनपद प्रयागराज उ0प्र0
2. मु0अ0सं0- 612/2013 धारा 3/25/30 आर्म्स एक्ट कोतवाली धुमनगंज जनपद प्रयागराज उ0प्र0
3. मु0अ0सं0- 709/2014 धारा 42 प्रिजन एक्ट कोतवाली नैनी जनपद प्रयागराज उ0प्र0
4. मु0अ0सं0- 50/2018 धारा 406,419,420 भा0द0वि0 कोतवाली सरायनाथ जनपद प्रयागराज उ0प्र0
5. मु0अ0सं0- 587/2019 धारा 419,420,467,468, भा0द0वि0 कोतवाली घूरपुर जनपद प्रयागराज उ0प्र0
6. मु0अ0सं0- 588/2019 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम कोतवाली घूरपुर जनपद प्रयागराज उ0प्र0
पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 शिवराम
2. हे0कानि0 03 ना0पु0 विपुल कुमार
3. कानि0 223 ना0पु0 जसवीर सिंह.