उत्तराखंड: घास काटने गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला,मंत्री सुबोध उनियाल के निर्देश पर ट्रैंक्विलाइज व नष्ट करने तक की कार्रवाई के आदेश
पौड़ी (उत्तराखंड):जनपद पौड़ी के खिर्सू विकासखंड अंतर्गत ग्राम कोटी में घास काटने के दौरान 60 वर्षीय श्रीमती गिन्नी देवी पर गुलदार द्वारा हमला किए जाने की दुखद घटना सामने आई है, जिसमें उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
इस हृदयविदारक घटना की जानकारी मिलते ही वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री, उत्तराखंड सरकार, सुबोध उनियाल द्वारा वन विभाग के संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।मंत्री के स्पष्ट निर्देशों के क्रम में गढ़वाल वृत्त, उत्तराखंड के संरक्षक द्वारा स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रभावित क्षेत्र में गुलदार की धर-पकड़ के लिए पिंजरा लगाए जाने, उसे ट्रैंक्विलाइज किए जाने तथा आवश्यकता पड़ने पर अंतिम विकल्प के रूप में उसे नष्ट किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं।साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु गश्त बढ़ाने, सतर्कता बढ़ाने और व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाने के लिए भी विभाग को निर्देशित किया गया है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।



