उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माता एम्स ऋषिकेश में भर्ती

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माता एम्स ऋषिकेश में भर्ती हुई हैं. उनका रूटीन चेकअप बताया जा रहा है. 85 वर्षीय सावित्री देवी  ऋषिकेश एम्‍स में मंगलवार को भर्ती हुई थी.  बताया गया वह  यहां रूटीन चेकअप कराने आई हैं। एम्‍स प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि मंगलवार दोपहर 12 बजे सावित्री देवी को भर्ती कराया गया .उम्र ज्‍यादा होने की वजह से उनके स्‍वास्‍थ्‍य की जांच की जा रही है. एम्‍स के विभिन्‍न विभागों के डॉक्‍टर ने योगी आदित्‍यनाथ की मां सावित्री देवी के स्‍वास्‍थ्‍य की जांच की. आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्‍यनाथ 2022 में उत्‍तराखंड स्थित अपने गांव गए थे. इस दौरान उन्‍होंने यमकेश्‍वर में रहने वालीं मां से मुलाकात की थी. कई सालों बाद वह मां से मिले और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. सावित्री देवी ने बेटे के सिर पर हाथ रखकर काफी देर तक बातचीत की थी. इसकी तस्‍वीरें और वीडियो काफी वायरल हुए थे…आपको बता दें, 2022 में मां से मिले थे  योगी आदित्‍यनाथ. उस दौरान  3 से 5 मई तक उत्‍तराखंड के दौरे पर आए थे. वह पंचूर गांव में रहने वाले छोटे भाई महेंद्र सिंह बिष्‍ट के बेटे के मुंडन समारोह में पहुंचे थे. इस दौरान उन्‍होंने माता समेत परिवार के सभी सदस्‍यों से मुलाकात की थी.

Related Articles

हिन्दी English