USP ने की क्षेत्रीय आधार पर परिसीमन की मांग, 15 दिसम्बर को दून में रैली
- उत्तराखंड समानता पार्टी [उसपा] ने की राज्य में क्षेत्रीय आधार पर परिसीमन की मांग –
- शसक्त भू कानून की मांग, राज्य निजी सेक्टर में स्थानीय लोगों को आरक्षण देने की मांग –
- मेयर का चुनाव लड़ेगी कोटद्वार में, बाकी जगहों पर सांकेतिक तौर पर चुनाव में रहेगी –
- 2024 में लोकसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं पार्टी, हरिद्वार से बलवीर सिंह भण्डारी और गढ़वाल सीट से विनोद कुमार शर्मा रहे थे उम्मीदवार
देहरादून : उत्तराखंड समानता पार्टी [उसपा] ने राज्य में परिसीमन को क्षेत्रीय आधार पर करने की मांग की है. केंद्र सरकार से मांग करते हुए राज्य के हितों को ध्यान में रख कर फैसला या संविधान संसोधन करने की मांग की है. इस मामले में 15 दिसंबर को देहरादून में रैली निकालेगी USP. उत्तराखंड समानता पार्टी ने कहा प्रदेश में परिसिमीन और सशख्त भू कानून लागू करने की मांग के लिए आगे आएगी. इसके अलावा आगामी निकाय चुनाव में भी पार्टी युवाओं को चुनावी मैदान में उतारेगी.कोटद्वार में मेयर का चुनाव लड़ेगी पार्टी. अन्य जगहों पर सांकेतिक तौर पर चुनाव में रहेगी. मंगलवार को बस अड्डा परिसर र स्थित प्रेस क्लब सभागार में उत्तराखंड समानता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष डॉक्टर वीके बहुगुणा [पूर्व आईएफएस] ने यह जानकारी दी. उन्हूने प्रेस वार्ता के दौरान कहा प्रदेश में भाजपा और र्कांग्रेस दोनों ही सरकारों में राज्य के पहाड़ी इलाकों में मूलभूत सुविध्यायें उपलब्ध नहीं मुहैया की हैं. बहुगुणा ने कहा, हम एक NGO की तरह काम करना चाहते हैं. हमें पद की लालसा नहीं है. लेकिन राज्य के हितों के लिए लड़ते रहेंगे. आवाज उठाते रहेंगे.
दृष्टि पत्र –
उसपा /पार्टी ने एक दृष्टि पत्र निकाला है उसी आधार पर पार्टी अपने अजेंडे को जनता के सामने रख रही है. दृष्टि पत्र के अनुसार उत्तराखंड समानता पार्टी का उद्गम भारतीय सम्विधान के मूल अधिकारी में निहित समानता को वास्तविक अवधारणा को साकार करने के लिए हुआ है. संविधान के भाग III में निहित अनुच्छेद १२ से ३५ मौलिक अधिकारियों से सम्बंधित है. ये अधिकार हैं -समानता का अधिकार, जिसमें कानून के समक्ष समानता, धर्म, नस्ल, जाति, लिंग,के आधार पर भेदभाव अ निषेध और रोजगार के मामलों में अवसर की समानता शमिल है. पार्टी इसी को आधार मान कर चल रही है. १९ बिंदु पार्टी ने दिष्टि पत्र में दिए हैं. पार्टी केंद्र में किसी भी पार्टी को मुद्दा आधारित समर्थन देगी. पार्टी एक नयी अखिल भारतीय समानता पार्टी बनाना चाहती है. इस उद्देश्य से पार्टी ने चुनाव आयोग से पार्टी का नाम उत्तराखंड समानता पार्टी से बदलकर समानता पार्टी करने का अनुरोध किया है.
इस मौके पर पार्टी के प्रमुख महासचिव एलपी रतूड़ी, महासचिव टीस नेगी, उपाध्यक्ष चन्दन सिंह नेगी, मीडिया प्रभारी वीके धस्माना, त्रिलोक सिंह नेगी आदि लोग मौजूद रहे.