ऋषिकेश में USM ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की CBI जाँच की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा द्वारा बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड की निष्पक्ष एवं स्वतंत्र जाँच सुनिश्चित करने हेतु सीबीआई जाँच की मांग को लेकर आज महामहिम राष्ट्रपति महोदय को उपजिलाधिकारी ऋषिकेश के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया।ज्ञापन में मोर्चा ने प्रकरण से जुड़े तथ्यों की गहन जाँच की आवश्यकता बताते हुए कहा कि अब तक की जाँच से आम जनता का विश्वास बहाल नहीं हो पाया है। साथ ही, भाजपा नेता दुष्यंत गौतम की कथित संलिप्तता को लेकर उठ रहे सवालों पर भी निष्पक्ष जाँच की मांग की गई, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को कठोर दंड मिले।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शीशपाल पोखरियाल ने कहा कि “अंकिता को न्याय दिलाना केवल एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की संवेदनाओं का प्रश्न है। जब तक सीबीआई जैसी स्वतंत्र एजेंसी से जाँच नहीं होती, तब तक जनता का भरोसा बहाल नहीं होगा।” महानगर अध्यक्ष नरेन्द्र नेगी ने कहा कि “सरकार को राजनीतिक दबाव से ऊपर उठकर इस प्रकरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करनी चाहिए। किसी भी प्रभावशाली व्यक्ति की भूमिका हो, तो उसकी निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए।”
वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुधीर राय रावत ने कहा कि “यदि सरकार सच में न्याय के पक्ष में है, तो सीबीआई जाँच से क्यों डर रही है? अंकिता को न्याय दिलाने के लिए उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा हर लोकतांत्रिक संघर्ष के लिए प्रतिबद्ध है।” मोर्चा ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही सीबीआई जाँच की घोषणा नहीं की गई, तो प्रदेशभर में आंदोलन तेज किया जाएगा।महिला मोर्चा प्रभारी  कुसुम जोशी ने कहाँ की ये लड़ाई उत्तराखंड की बेटी अंकिता की ही नहीं बल्कि सभी माताओं की लड़ाई हैं जो ये मानकर उत्तराखंड निर्माण की लड़ाई मे शामिल हुई की अब हमारे प्रदेश महिलाओ की स्थिति मे सुधार होगा और अपने प्रदेश मे स्वाभिमान से जीने का अधिकार मिलेगा.कार्यक्रम मे उपस्थिति निम्न प्रकार रही प्रदेश प्रभारी  दिनेश चंद मास्टर  महिला मोर्चा की प्रभारी कुसुम जोशी, जिला महामंत्री संगठन  गौतम राणा,  मनीष डिमरी,  राजेश गोयल,  मोनू पाल,शैलेंद्र मिश्रा, संजय कुमार बुडाकोटी, राहुल रावत, कुलदीप चौहान, दीपक क्षेत्री बबलू भगत आदि उपस्थित रहे.

Related Articles

हिन्दी English