UPSC टॉपर रहीं टीना डाबी ने की तस्वीर शेयर, दोबारा बंधने जा रही है शादी के बंधन में
जयपुर : एक फोटो ने टीना डाबी को फिर से सुर्ख़ियों में ला दिया है. अच्छी बात यह है, आईएएस अधिकारी टीना डाबी दूसरी बार शादी करने जा रही है. राजस्थान कैडर की 2016 बैच की UPSC टॉपर आईएएस टीना डाबी फिर से शादी के बंधन में बंधने जा रही है.
आईएएस टीना डाबी 2013 बैच के आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी करने जा रही है. दोनों ने इंस्टाग्राम अकाउंट में फोटो शेयर की है. सूत्रों की मानें तो यह दोनों आईएएस अधिकारी 22 अप्रैल को जयपुर के निजी होटल में शादी करने जा रहे हैं. आपको बता दें कि टीना डाबी ने अतहर खान से साल 2018 में शादी की थी, अतहर सेकंड टॉपर आईएएस अधिकारी रहे हैं. ट्रेनिंग के दौरान दोनों नजदीक आये और शादी कर्ली लेकिन यह शादी दो साल से ज्यादा नहीं चल सकी थी. दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था. प्रदीप गवांडे का जन्म 9 दिसंबर, 1980 को महाराष्ट्र में हुआ. वह चुरू जिले के कलेक्टर रह चुके हैं. यूपीएससी परीक्षा क्लियर करने से पहले प्रदीप MBBS रह चुके हैं.
टीना डाबी और प्रदीप गवांडे दोनों ने ही इंस्टाग्राम पर एक साथ फोटो शेयर की है. इन फोटो में कैप्शन में लिखा है वो मुस्कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो. दोनों ने लाल रंग के कपड़े पहन रखे हैं और हाथों में हाथ लिए मुस्कुरा रहे हैं. वहीं हैशटैग में लिखा है फियांसे. आईएएस प्रदीप गवांडे की भी यह दूसरी शादी है.