यूपी : सुल्तानपुर की एक और बिटिया ने बढ़ाया जिले का मान..जानिए..

छात्राएं अपने आप को कभी भी कमजोर व असहाय न समझें : सृष्टि सिंह

ख़बर शेयर करें -

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहां सुल्तानपुर की बेटियों में एक और बेटी ने सुल्तानपुर जिले का मान बढ़ाया है,यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में चयनित होने के बाद सृष्टि सिंह को आई आर एस की सेवा के लिए जॉइनिंग लेटर भेजा गया है, इसी कड़ी में लखनऊ से सृष्टि सिंह अपने होम सिटी सुल्तानपुर स्थित सिरवारा रोड पर अपने मौसी के घर पहुंची। जहां पर मौजूद उनके माता-पिता और भाई समेत स्थानीय लोगों ने उनका ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। इस दौरान स्थानीय लोगों और बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

ALSO READ:  ऋषिकेश :इस बार तो करवा दो छात्रसंघ चुनाव, NSUI ने की मांग...छात्रों की आवाज दबा रही है श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी :हिमांशु जाटव

फिलहाल सृष्टि सिंह ने किस तरह से शिक्षा के दौरान आई सभी चुनौतियों को पार करते हुए अपने इस मुकाम को हासिल किया। और खास तौर से उन छात्राओं को सृष्टि सिंह ने प्रेरणा भी दी। जो अपने आप को शिक्षा के क्षेत्र में कमजोर और असहाय महसूस करती हैं।उन्होंने कहा कि छात्राओं को कभी भी कमजोर व असहाय नही महसूस करना चाहिए बल्कि मुश्किलों का डट कर सामाना करना चाहिए, सफलता उनके कदम चूमेंगी।

Related Articles

हिन्दी English