यूपी : डॉo निरुपमा श्रीवास्तव द्वारा लिखे गए अपाला उपन्यास का छत्तीसगढ़ में हुआ विमोचन


- उड़ान साहित्यिक समूह के वार्षिकोत्सव में साहित्य गौरव उपाधि से किया गया सम्मानित
दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…उड़ान साहित्यिक समूह के वार्षिकोत्सव में काव्य सभा पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह का आयोजन राजनांद गांव छत्तीसगढ़ में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि माननीय मधुसूदन यादव उपस्थित रहे,विशिष्ट अतिथि कोमल सिंह राजपूत व माननीय राजेश जैन राही द्वितीय विशिष्ट अतिथि व किरण सिंह शिल्पी दीदी के रूप में मौजूद रहीं, कार्यक्रम का आयोजन उड़ान प्रमुख सरोज सिंह परिहार और उड़ान प्रशासक मनोज शुक्ला के निर्देशन में हुआ जिसका संयोजन आशा राय नशी ने किया।
आपको बता दें इस मंच पर पूरे भारत वर्ष से कवि,साहित्यकार उपस्थित रहे। आयोजित कार्यक्रम के मंच पर डॉक्टर निरुपमा श्रीवास्तव द्वारा लिखे अपाला उपन्यास का विमोचन किया गया एवं साहित्य गौरव उपाधि से सम्मानित भी किया गया। निरुपमा श्रीवास्तव द्वारा लिखित अपराजिता गार्गी महाकाव्य, मैं हिन्दी हूॅं काव्य संग्रह,अपाला उपन्यास प्रकाशित हो चुके हैं। साझा संग्रह ज़िन्दगी ज़िंदाबाद, शब्द समिधा, मुक्तक मंजरी,लघुकथा संग्रह,लघुकथा 2020 संग्रह भी प्रकाशित हैं, बता दें कि डॉ निरुपमा श्रीवास्तव से मलिक मोहम्मद जायसी सम्मान,नारी गौरव सम्मान, शब्द शिखर सम्मान,ग्रामर्षि शिखर सम्मान,वाणी पुत्री सम्मान, उ.प्र.साहित्य गौरव सम्मान एवं अनेकों सम्मान की श्रृंखला जुड़ती जा रही है।
