यूपी : समाजसेवा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करेगा अंकुरण फाउंडेशन : प्रतीक सिंह
नेशनल वाणी डेस्कApril 28, 2025
oplus_2
ख़बर शेयर करें -
पहलगाम अटैक में शहीद हुए भारतीय नागरिकों को अंकुरण परिवार ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
oplus_2
दीपांकुश चित्रांश की रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ अंकुरण फाउंडेशन परिवार कि एक महत्वपूर्ण बैठक नगर स्थित एक निजी होटल में आयोजित कि गई,बैठक कि अध्यक्षता अंकुरण परिवार के वरिष्ठ डॉ आशुतोष श्रीवास्तव व जीतेन्द्र श्रीवास्तव ने की,बैठक में सर्वप्रथम पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए दो मिनट का मौन रखकर शहीद हुए भारतीय नागरिकों को अंकुरण परिवार ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।अंकुरण कि इस महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से ऊर्जावान् युवा सदस्यों को नई जिम्मेदारियों से नवाजा गया और सभी वरिष्ठ जनों ने ये आशा जाताई कि इस नई युवा टीम (2025-26 ) के नेतृत्व में अंकुरण फाउंडेशन परिवार समाजसेवा के क्षेत्र में नये आयाम को स्थापित करते हुए आगे बढ़ेगी,अंकुरण परिवार के वरिष्ठ जनों ने सभी सदस्यों कि सहमति से मनीष राज को संरक्षक,प्रतीक सिंह को अध्यक्ष,आकर्षण यादव को सचिव व मनमोहित सिंह को कोषाध्यक्ष वर्ष 2025-26 के लिए मनोनीत किया गया व सभी नये युवा पदाधिकारियों को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
नवागत अध्यक्ष प्रतीक सिंह ने अपने वक्तव्य में सबसे पहले सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हम सब मिलकर इस वर्ष अंकुरण फाउंडेशन के बैनर तले समाजसेवा के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित करने का कार्य करेंगे,हम सेवा,सहयोग और समर्पण कि भावना से समाज में हऱ जरुरतमंदो के लिए कार्य करने का प्रयास करेंगे। समाज के लिए कुछ अच्छा करने के लिए हम सभी को कंधे से कंधा मिलाकर चलने कि जरुरत है।संस्था के नवागत संरक्षक मनीष राज व सचिव आकर्षण यादव ने कहा कि जिस तरह से अंकुरण परिवार विगत 8 वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में चाहे वो रक्तदान हो चाहे वो जरुरत मंदो को निशुल्क कपड़ा वितरण का कार्य हो,चाहे वो जरुरत मंद बच्चों कि शिक्षा का कार्य हो,गर्मियों में राहगीरों के लिए निशुल्क प्याउ लगवाने का कार्य हो,चाहे वो सुल्तानपुर की ऐतिहासिक दुर्गापूजा व समय समय पर निशुल्क मेडिकल कैम्प,यही इतना ही नहीं सबसे बड़ा पुनीत कार्य जो अंकुरण का अनुकरणीय है वो है लावारिस शवों का दाह संस्कार कराना.. इन सब समाजहित के कार्यों के साथ हम इस वर्ष कुछ और अच्छा करने का प्रयास करेंगे, सर्वप्रथम गर्मियों में लगने वाले निशुल्क अंकुरण प्याउ कि शुरुवात अगले हप्ते से जगह चिन्हित करवाकर रखवाने का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। बैठक में जीतेन्द्र श्रीवास्तव,डॉ आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, आरिफ खान,मनीष राज, आकर्षण यादव,प्रतीक सिंह, विशेष श्रीवास्तव,संतोष श्रीवास्तव,दीपक जायसवाल, संजय कुमार श्रीवास्तव,सत्यम मिश्रा, मनीष कुमार,आदित्य अग्रहरी,दीपांकुश चित्रांश,मनीष मिश्रा,बजरंग विक्रम सिंह,मो इकलाख खान,मो शमीम,जबीह उल्ला,शेखर श्रीवास्तव,अभिनव ठाकुर,संदीप तिवारी,अविनाश शर्मा,अमित कुमार,संजय कुमार सारथी,चन्दन देव शुक्ला,आयाम दीपक,मुकेश कुमार,के साथ दर्जनों अंकुरण परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।