यूपी : एस पी कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन में मिशन शक्ति टीम ने छात्राओं को किया जागरूक व दी अहम जानकारियाँ

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • मिशन शक्ति टीम द्वारा सर्वोदय इंटर कॉलेज लम्भुआ में आयोजित किया गया कार्यक्रम
दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले से है जहाँ पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन में थाना लम्भुआ की मिशन शक्ति टीम ने सर्वोदय इंटर कॉलेज लम्भुआ में छात्राओं को जागरूक किया। मिशन शक्ति फेज-5 के तहत आयोजित कार्यक्रम में टीम ने छात्राओं को महिला सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न योजनाओं,कानूनों और हेल्पलाइन नंबरों 1090, 112,181,1098 आदि की जानकारी दी।कार्यक्रम के दौरान छात्राओं से संवाद कर उनकी शंकाओं का समाधान किया गया। टीम ने उन्हें निडर होकर अपनी सुरक्षा के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी और आत्मरक्षा से जुड़े उपयोगी सुझाव भी दिए। मिशन शक्ति टीम ने आश्वस्त किया कि किसी भी समस्या की स्थिति में पुलिस तुरंत मदद के लिए तत्पर रहेगी।
आपको बताते चलें छात्राओं ने पुलिस टीम (मिशन शक्ति) क़ी इस पहल क़ी सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्राओं,महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ता है और सुरक्षा के प्रति जागरूकता आती है।

Related Articles

हिन्दी English