UP: सुल्तानपुर के दुबेपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज जल्द बनकर होगा तैयार, किया जाएगा जनता के सुपर्द :अविनाश राय खन्ना

ख़बर शेयर करें -

दीपांकुश चित्रांश की रिपोर्ट-

सुल्तानपुर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने दूबेपुर स्थित नव निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया है और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को परखा, इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज को बहुत ही जल्द जनता को सौंप दिया जाएगा.

ALSO READ:  चौमास में गरम हुई ऋषिकेश की सियासत, दो जनप्रतिनिधि भिड़े बीच सड़क पर, पूर्व  राज्य मंत्री की पोस्ट भी चर्चा में

यहां पर 100 मेडिकल स्टूडेंट की सीट है,सुल्तानपुर जिले के जिला अस्पताल को भी मेडिकल कालेज के साथ जोड़ा गया है, हॉस्पिटल में 330 बेड बनाएं गए हैं मेडिकल कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल, बॉयज हॉस्टल मेष बनाए जा रहे हैं साथ ही स्टूडेंट की पढ़ाई की सुविधा यहां रखी गई है. आगे उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में करीब 700 का समूचा स्टाफ रखा जाएगा जिसमें डॉक्टर टीचर मौजूद रहेंगे इतना ही नहीं आने वाले समय में इसके साथ नर्सिंग कॉलेज भी जुड़ सकता है यह सरकार की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।आपको बता दें केंद्र की मोदी सरकार के सफल 9 वर्ष पूरे होने पर मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना दो दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर पहुँचे हैं।

Related Articles

हिन्दी English