यूपी : तक्षशिला अंबेडकरनगर ने एस टेक सुल्तानपुर को हरा कर दर्ज की जीत

शरीर को फिट रखने में फुटबॉल खेलना सबसे कारगर : चंदन नरायन सिंह

Ad
ख़बर शेयर करें -
दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ जिले के पंत स्पोर्ट स्टेडियम में एक दिवसीय 7 ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फुटबाल संघ के सचिव एम एस बेग एवं प्रतियोगिता के आयोजन सचिव सुनील पाल की अगुवाई में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले और आसपास के जिलों को मिलाकर कुल 13 टीमों ने प्रतिभाग किया,प्रतियोगिता का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंदन नारायण सिंह एवं क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार सोनकर द्वारा किया गया,उन्होंने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया,दिनभर चले मैच के अंतिम चार में तक्षशिला अंबेडकर नगर, स्टार गोल्ड,एसटेक और प्रयागराज की टीमों ने जगह बनाई पहला सेमीफाइनल तक्षशिला अंबेडकरनगर और गोल्ड स्टार के बीच खेला गया जिसमें तक्षशिला अंबेडकरनगर ने 3-0 से जीत दर्ज की l
दूसरा सेमीफाइनल एसटेक और प्रयागराज के बीच खेला गया जिसमें एस टेक की टीम ने 3-2 से जीत दर्ज की,फाइनल मुकाबला एस टेक सुल्तानपुर और तक्षशिला अंबेडकरनगर के बीच खेला गया,जिसमें तक्षशिला अंबेडकरनगर ने 2-0 से जीत दर्ज कर ट्राफी पर कब्जा जमाया,एस टेक की ओर से सुनील पाल,युवराज सिंह, नितिन,राजा ने बढ़िया प्रदर्शन किया वहीं तक्षशिला अंबेडकर नगर की ओर से आयुष,अंकुश सईद कैफ ने बढ़िया प्रदर्शन किया,वरिष्ठ खिलाड़ी राजेश कनौजिया,इलियास शानू ने प्रतियोगिता मे बढ़िया प्रदर्शन किया l निर्णायक इम्तियाज़, नवनीत,मयंक,आशुतोष गुप्ता बुद्ध प्रकाश रहे,संचालन मोहर्रम अली मुनेन्द्र मिश्र अज़हर ने किया,आयोजन व्यवस्था फुटबॉल संघ के उपसचिव तारिक वसीम,गोपाल सोनी शानू साहबजादे सर्वेश सिंह रहे,समापन भाजपा नगर उपाध्यक्ष अजय सिंह फौजी के द्वारा किया गया उन्होंने बताया  विश्व का सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल है इसे बढ़ावा देने के लिए इस तरह का आयोजन करते रहना चाहिए इस अवसर पर भरत जी सोनी,खेल प्रवक्ता राजेश कनौजिया,मुनेन्द्र मिश्रा, मो इलियास,इंजीनियर राजेश गुप्ता,वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी मो इरशाद,नवल किशोर,कामरान खान प्रशांत तिवारी करन सिंह, राना यादव मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English