दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ आगामी 79 वें स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व के उपलक्ष्य में “हर घर तिरंगा” अभियान के अन्तर्गत नागरिकों में देशभक्ति की भावना एवं राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के प्रति सम्मान जाग्रत करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशन में सुलतानपुर पुलिस द्वारा शहर में भव्य तिरंगा रैली निकाली गयी। इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा हाथों में तिरंगा झंडा लेकर मुख्य मार्गों पर मार्च करते हुए राष्ट्रीय एकता,अखंडता एवं देशभक्ति का संदेश दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य जन-जन में तिरंगे के सम्मान की भावना जागृत करना रहा,रूट मार्च में स्थानीय नागरिकों की भी सहभागिता रही,जिन्होंने देशभक्ति के नारों से माहौल को उल्लासमय बना दिया।