यूपी : यूपी से लेकर आंध्रप्रदेश,तेलंगाना और J&K तक चर्चा में हैं यह शानदार IAS अधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, जानिए इनके बारे में-

कृत्तिका ज्योत्स्ना ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सबसे प्रतिष्ठित नार्थ कैंपस स्थित मिरांडा हाउस कॉलेज से पूरी की अपनी शिक्षा..

Ad
ख़बर शेयर करें -

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ एक आईएएस अधिकारी के परिवार की चर्चा आजकल यूपी से आंध्र प्रदेश और J&K प्रदेश तक है,यह नाम हाल में सुर्खियों में आया,यूपी सरकार द्वारा 10 आईएएस अधिकारियों के तबादले की लिस्ट सामने आने के बाद,जिसमें से एक नाम IAS कृत्तिका ज्योत्सना का भी है, खाद्य एवं रसद विभाग में विशेष सचिव पद पर कार्यरत ज्योत्सना के पास यूपी खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम के एमडी का अतिरिक्त प्रभार भी था,पिछले दिनों प्रतिनियुक्ति के बाद जम्मू-कश्मीर से वापस लौटीं ज्योत्सना को यूपी के सचिवालय में पोस्टिंग मिली थी,पर अब उन्हें सुल्तानपुर का डीएम बनाया गया है।कृतिका ज्योत्सना ने वर्ष 2010 में यूपीएससी की तैयारी शुरू की। पहले तीन प्रयासों में उन्हें सफलता नहीं मिली। वर्ष 2013 के यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 30 हासिल किया। वे आंध्र प्रदेश- तेलंगाना में संयुक्त रूप से टॉपर रही थीं। वर्ष 2013 में उनकी काफी चर्चा हुई थी। आईएएस बनने के बाद उन्होंने 2014 बैच के ही आईएएस अधिकारी राहुल पांडेय से शादी की। राहुल पांडेय का कैडर यूपी का था। इसलिए, कृतिका के अनुरोध पर उनका कैडर बदल दिया गया। और वे यूपी कैडर की अधिकारी बन गईं।कृतिका ज्योत्सना का नाम उत्तर प्रदेश के आईएएस के ताजा तबादला सूची में है। उन्हें सुल्तानपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है। यूपी कैडर की यह आईएएस अधिकारी जम्मू कश्मीर में प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद सचिवालय स्तर पर अपनी सेवा दे रही थीं। कृतिका मूल रूप से आंध्र प्रदेश कैडर की अधिकारी हैं।मूल रूप से तेलंगाना के हैदराबाद की रहने वाली कृत्तिका का यूपी से पुराना नाता रहा है। उनके पिता एसबीएल मिश्रा भारतीय वन सेवा के अधिकारी हैं। वे तेलंगाना के पूर्व प्रधान वन संरक्षक रहे हैं। वहीं,उनकी मां निरुपमा मिश्रा यूपी सरकार में कार्यरत हैं। वे यूपीपीएससी की अधिकारी हैं। इस कारण कृत्तिका ने यहां से भी अपनी पढ़ाई की।कृतिका ज्योत्सना ने तीन स्थानों पर पढ़ाई की। उनकी प्रारंभिक शिक्षा हैदाराबाद में हुई। इसके बाद उन्होंने प्रयागराज से आगे की पढ़ाई की। वहां से वह दिल्ली के मिरांडा हाउस पहुंची। वहां से गणित से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद कृतिका ने दिल्ली विश्वविद्यालय से इसी विषय में पीजी की पढ़ाई की।और अब सुल्तानपुर जैसे हाई प्रोफाइल जिले से वे जुड़ी हैं, यहां पर अब वह सेवा देंगी, उम्मीद है सुल्तानपुर में उनके कार्यकाल में कई अच्छे काम होंगे।

ALSO READ:  यूपी : सुल्तानपुर में फाइनेंशियल बिल के खिलाफ पेंशनर्स और शिक्षकों ने दिया धराना,सौंपा ज्ञापन

Ad Ad Ad Ad Ad

Related Articles

हिन्दी English