UP : बिजनौर से शुरू हुआ डॉल्फ़िन के आकलन का दूसरा अभियान

बिजनौर :डॉल्फ़िन को बचाने और इसके संक्रक्षण को लेकर अभियान चल रहा है. सर्वे चल रहा है. अब दूसरा अभियान बिजनौर से शुरू किया गया है. टीम ने नाव में सवार हो कर सर्वे किया. भारत में नदी और मुहाना क्षेत्र में पाई जाने वाली डॉल्फ़िन के व्यापक क्षेत्र के आकलन का दूसरा अभियान बिजनौर से शुरू किया गया है. वर्तमान सर्वेक्षण में पिछली बार की तरह ही मानकीकृत पद्धति का पालन किया जा रहा है लेकिन इसमें नए क्षेत्रों और परिचालन क्षेत्रों को भी शामिल किया जाएगा. जिसमें सुंदरबन और ओडिशा में पाई जाने वाली एक नई प्रजाति, इरावदी डॉल्फिन का अनुमान लगाना भी शामिल है. यह विस्तारित भौगोलिक कवरेज इस प्रजाति की जनसंख्या के अनुमानों को अद्यतन करने, खतरों और आवास की स्थितियों का आकलन करने और प्रोजेक्ट डॉल्फिन के तहत बेहतर संरक्षण योजना बनाने में सहायक होगी. 



