यूपी : विद्दूत पोल लगवाने व सड़क और नाली क़ी समस्या को लेकर घासीगंज वार्ड निवासी पहुँचे जिलाधिकारी कार्यालय


- जिलाधिकारी ने समस्याओं को गहनता से जाना और जल्द ही निराकारण का दिया आश्वासन
दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश जिले के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ नगर पालिका क्षेत्र स्थित घासीगंज वार्ड नंबर 15 सेमफोर्ड स्कूल के पीछे निवास करने वाले क्षेत्रवासी काफी समय से जटिल समस्याओं से जूझ रहे हैं,जिसका निराकरण आज तक नहीं हो पाया है इन सब समस्याओं से आजिज आकर क्षेत्रवासी जिले के आला कमान यानी जिलाधिकारी के पास पहुँचे और समस्याओं क़ी लिखित जानकारी दी है।

क्षेत्रवासियों ने लिखित जानकारी देते हुए बताया है कि नगर पालिका परिषद वार्ड न 15 शेमफोर्ड स्कूल के पीछे लगभग 500 मीटर क़ी दूरी में काफी समय से विद्दूत के तार नंगे लटके हुए हैं,नंगे तार जमीन से लगभग 6 से 7 फिट क़ी ऊँचाई पर ही लटक रहे हैं नंगे व खुले तारों के इस तरह से लटकने क़ी वज़ह से आने जाने वालों व मोहल्ले वासियों के जान माल का खतरा बना हुआ है मोहल्ले वासियों को काफी समय से प्रतिदिन उक्त समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण किसी भी समय कोई अप्रिय घटना हो सकती है मोहल्ले वासियों का कहना है कि इस सम्बन्ध में कई बार विद्दूत विभाग के जे ई व कर्मचारियों को सूचित किया गया परन्तु उनके द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है और यदि विद्दूत पोल लगाकर तारों को दुरुस्त न किया गया तो होने वाली दुर्घटनाओं क़ी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन क़ी होगी। यही नहीं क्षेत्रवसियों ने आगे बताया कि शेमफोर्ड स्कूल के पीछे घनी आबादी है परन्तु आज तक यहाँ न सड़क और न ही नाली क़ी कोई व्यवस्था है और जो नाली है भी वो पूरी तरह से जाम हो चुकी है जिससे प्रायः जल भराव क़ी स्थिति बनी रहती है बच्चों को स्कूल जाने आने में खासा समस्याओं का सामना करना पड़ता है
बैरहाल जिलाधिकारी ने क्षेत्रवासियों क़ी समस्याओं को गंभीरता से संज्ञान में लिया और सम्बंधित अधिकारियों से तीन दिन के अंदर जाँच करके रिपोर्ट भी मांगी है जिलाधिकारी ने समस्याओं से पीड़ित क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही आप सबको इन गंभीर समस्याओं से निजात दिलाई जायेगी।