UP : वर्तमान में दो सौ लाख करोंङ का कर्जा देश पर : संजय सिंह 

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • यूपी : मोदी जी ने देश को बट्टा लगा दिया और कट्टा कट्टा कर रहे हैं : संजय सिंह
  • सरयू जी के तट से शुरू हुई आप क़ी रोजगार दो और सामाजिक न्याय दो यात्रा पहुंची सुल्तानपुर
दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ आप क़ी रोजगार दो और सामाजिक न्याय दो यात्रा सुल्तानपुर पहुंची जिसकी अगुवाई कर रहे आप नेता संजय सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि 12 तारीख से ये यात्रा शुरू हुई है और आज इस यात्रा का पांचवा दिन है हमारी यात्रा सरयू जी के तट से शुरू हुई है इस यात्रा का जो संकल्प है वो दो मुद्दों को लेकर है पहला बेरोजगारी के खिलाफ और दूसरा सामाजिक भेदभाव के खिलाफ इसलिए हमने इस यात्रा को रोजगार दो और सामाजिक न्याय दो का नाम दिया है,जब हम रोजगार क़ी बात करते हैं तो आप उत्तर प्रदेश में देख रहे हैं कि पेपर लीक नौजवानो क़ी जिंदगी का एक ऐसा सच बन गया है जो उनके लिए दुख और त्रासदी का कारण है,सिपाही कि भर्ती पेपर लीक,दरोगा क़ी भर्ती पेपर लीक,पी सी एस जे का पेपर लीक एस एस सी,यहाँ तक क़ी हाई स्कूल और इंटर के पेपर लीक हो रहे है,इन सब चीजों को देखते हुए मैं युवाओं से आह्वान करता हूँ कि इस यात्रा का हिस्सा बने,और दूसरा जो अपने को नियमित होने के लिए या मानदेय बढ़ाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं आशा बहुयें हैं शिक्षा अनुदेशक हैं शिक्षा मित्र हैं ऐसे बहुत ही लोग हैं जिनको बहुत ही कम पैसा दिया जा रहा है इतने में वो अपनी जिंदगी क्या जी पाएंगे हाँ बस घुट घुट कर जी रहे हैं किसी तरीके से,सूक्ष्म उद्योग लघु उद्योग कुटीर उद्योग में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी है,क़ृषि क्षेत्र में बेरोजगारी है तो उन सब हम आह्वान कर रहे हैं कि इस यात्रा का हिस्सा बनिए।
आगे उन्होंने कहा कि यहाँ तो रेड़ी पटरी वालों पर बुलडोजर चला दिया जा रहा है मैं इसी सुल्तानपुर में 16 सालों तक रेड़ी वालों के लिए लड़ा,तो रोजगार ये बड़ा मुद्दा है और दूसरा सामाजिक भेदभाव जिसको लेकर ये यात्रा है आज जिस तरह से दलितों के खिलाफ पिछड़ों के खिलाफ मुसलमानो के खिलाफ भेदभाव फैलाकर राजनीति क़ी जा रही है वो ठीक नहीं हैं हमने देखा एक पासी समाज के बुजुर्ग को मंदिर में पेशाब चटवाई गई कथा वाचक का सर मुड़वा दिया जाता है सी आर पी एफ के जवान को घोड़ी पर नहीं चढ़ने दिया जाता है क्यूंकि वो दलित है ये तमाम घटनाएं उत्तर प्रदेश में सामाजिक भेदभाव को उजागर करती हैं
पी एम मोदी द्वारा बिहार चुनाव के प्रचार दौरान दिए गए एक बयान कि अब कट्टे क़ी सरकार यहाँ वापस नहीं आएगी वाले बयान पर संजय सिंह ने कहा कि मोदी जी क़ी भाषा के स्तर को क्या कहा जाय वो उसी तरह क़ी भाषा बोलेंगे देश को उन्होंने बट्टा लगा दिया और कट्टा कट्टा कर रहे हैं देश को आपने कहाँ पहुँचा दिया देश के ऊपर इस समय दो सौ लाख करोंङ का कर्जा है ज़ब आप प्रधानमंत्री बने थे तो छप्पन लाख का कर्जा देश पर था आपने देश क़ी सारी संपत्तिया अपने पूंजी पति मित्रों को बेंच दी तो चुनाव में इस तरह क़ी भाषा का प्रयोग करना और चुनाव आप जीत गए तो उसका भी एक अलग अंहकार दिखाना ये अच्छी बात नहीं है फिलहाल बिहार क़ी जो जीत है मैं उसको चुनाव आयोग क़ी जीत मानता हूँ वो बी जे पी और एन डी ए क़ी जीत नहीं है वो जीत है ज्ञानेश कुमार क़ी। अस्सी लाख वोट जिस प्रदेश में चोरी हो जाएगा 14 लाख के करीब वोट डुप्लीकेट हैं और एक लाख वोट ऐसे हैं जिनके नाम का अता पता नहीं है तो उस राज्य में क्या चुनाव होगा बताइये,विधानसभा वार समीक्षा कर लीजिये जिन विधानसभा में 50 हजार 60 हजार वोट कटे हैं एस आई आर में और वहां पर बी जे पी पंद्रह हजार बीस हजार वोट से जीती है तो इसका मतलब है एस आई आर में जो वोट काटे वह किसके कटे,किस वर्ग के वह लोग हैं दलित हैं पिछड़े हैं यादव हैं क्षत्रिय हैं भूमिहार हैं क्या हैं अब तो पता चल जाएगा ना अब तो चुनाव हो गया,विधानसभा वार आपने वोट काटे हैं  202 में से 128 सीटें ऐसी हैं जहां बड़े पैमाने पर एस ए आर के जरिए वोट काटे गए हैं,एस आई आर के सवाल पर संजय सिंह ने कहा कि देखिए एस आई आर अगर नहीं कटेगा तो वहां 80 लाख वोट काटे हैं और उत्तर प्रदेश में 2 करोड़ वोट काटेंगे 2027 में फिर भी हम लड़ेंगे हमारी जितनी ताकत है हमारी जितनी क्षमता है वह हम जान रहे हैं हम सड़क पर भी लड़ाई लड़ते हैं हम सदन में भी लड़ाई लड़ते हैं जब मौका मिलता है तब लड़ाई लड़ते हैं और बोलते हैं लोग साथ देंगे तो सफलता मिलेगी और नहीं साथ देंगे तो जैसे चल रहा है वैसे चलेगा।

Related Articles

हिन्दी English