यूपी : पालिकाध्यक्ष ने सुल्तानपुर में बढ़ैयाबीर मार्ग निर्माण एवं नाली जीर्णोद्धार के कार्य का किया लोकार्पण

- बढ़ैयाबीर मार्ग के प्रवेश स्थल पर बाबा बढ़ैयाबीर प्रवेश द्वार का कराया जायेगा निर्माण : प्रवीन कुमार अग्रवाल
दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ बस स्टेशन से होकर जाने वाले बढ़ैयाबीर मार्ग पुलिस अधीक्षक आवास,रेलवे क्रासिंग तक डामरीकृत सड़क निर्माण एवं नाली जीर्णोद्धार के कार्य का लोकार्पण पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने बताया कि यह सड़क काफी समय से जर्जर अवस्था में थी, जहां क्षतिग्रस्त नालियों व वर्षा से जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती थी,जिससे होने वाली असुविधाओं के निराकरण के लिए स्थानीय लोगों द्वारा काफी समय से निरन्तर माॅग की जाती रही है। इन समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका द्वारा पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर विकास योजना एवं राज्य वित्त आयोग मद से हाटमिक्स डामरीकृत सड़क का निर्माण एवं सड़क के दोनों ओर स्थित जर्जर नालियों के जीर्णाेद्धार का कार्य पूर्ण कर लोकार्पण किया गया है। 

उन्होंने आगे बताया कि स्थानीय लोगों की माॅग पर शीघ्र ही बस स्टेशन के बगल से जाने वाले बढ़ैयाबीर मार्ग के प्रवेश स्थल पर ‘‘बाबा बढ़ैयाबीर प्रवेश द्वार’’ का निर्माण कराया जायेगा तथा अटल पथ व शास्त्री पथ की तर्ज पर इस मार्ग पर भी बाबा बढ़ैयाबीर मार्ग लेन सं0 लोगों की सुविधा,आवागमन व पत्राचार को सुलभ बनाने हेतु किया जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रम का संचालन वार्ड सभासद प्रवीन मिश्र द्वारा किया गया। इसी क्रम में उपस्थित समाजसेवी कमल नयन पाण्डेय व टी0पी0 सिंह पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन ने कहा कि अत्यन्त जर्जर हो चुका महुअरिया मार्ग,जो आज डा0 केशव मार्ग के नाम से जाना जा रहा है,उसका व जलभराव व अत्यन्त दयनीय दशायुक्त जेल रोड का गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराकर स्थानीय जनता को राहत देने हेतु पालिकाध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की। सभासद प्रवीन मिश्र ने कहा कि नगर पालिका द्वारा लोगों की समस्याओं पर गम्भीरता पूर्वक ध्यान देते हुए हर क्षेत्र में उच्च स्तर की सुविधाओं के साथ ही गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जा रहा है,जिसके लिए पालिकाध्यक्ष शासन स्तर से लेकर जिला स्तर तक विभिन्न योजनाओं में जनहित के आवश्यक कार्यों को कराने हेतु सफलतापूर्वक अथक प्रयास कर रहे हैं,जिसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।



