यूपी : मातृभूमि सेवा संस्था सुल्तानपुर द्वारा चंद्रशेखर आजाद व लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन..
तिलक और आजाद ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन किया समर्पित : अशोक श्रीवास्तव

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ मातृभूमि सेवा संस्था की सुल्तानपुर इकाई द्वारा चंद्रशेखर आजाद पार्क में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद के जन्मदिन पर एक भव्य समारोह का आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, प्रांतीय महामंत्री शिवमूर्ति पांडे, जिला अध्यक्ष डॉ अजय कुमार तिवारी और जिला संयोजक अनिल श्रीवास्तव के साथ साथ इंद्रदेव मिश्रा,विजय सिंह, राधेश्याम पांडे,प्रदीप मिश्रा, रामचरित पांडे तथा विनय कुमार यादव आदि लोग उपस्थित थे।प्रांतीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि तिलक और आजाद ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया और उनकी विरासत को हमें याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें उनके आदर्शों को अपनाना चाहिए और देश के विकास में योगदान देना चाहिए।शिवमूर्ति पांडे ने कहा कि तिलक और आजाद ने देश की स्वतंत्रता के लिए अनेक कठिनाइयों का सामना किया और उनकी वीरता को हमें कभी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे दोनों महान नेताओं से प्रेरणा लें और देश की सेवा के लिए काम करें। डॉ अजय कुमार तिवारी ने कहा कि तिलक और आजाद ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया और उनकी शहादत को हमें कभी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा आया था की गांव पर माताजी के भोजन की व्यवस्था नहीं थी और लोगों ने आजाद से कहा क्योंकि संस्था के तुम सचिन हो क्यों नहीं कुछ पैसा घर भेज देते तो आजाद का जवाब था मैं भारत मां की सेवा के लिए निकला हूं मुझे करने दें,गांव में बहुत से ऐसे बेटे बैठे हैं जो गांव में मां के लिए रोटी की व्यवस्था कर देंगे।जिला संरक्षक अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि तिलक और आजाद ने देश की स्वतंत्रता के लिए अनेक बलिदान दिए और उनकी विरासत को हमें याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें उनके आदर्शों को अपनाना चाहिए और देश के विकास में योगदान देना चाहिए।इस समारोह में उपस्थित लोगों ने दोनों महान स्वतंत्रता सेनानियों के आदर्शों को अपनाने और देश के विकास में योगदान देने का संकल्प लिया।