यूपी : जियो तिवारी जनेऊधारी गाना चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर हुआ लांच

ख़बर शेयर करें -
  • यूपी : सुल्तानपुर के लाल ने संगीत की दुनिया में किया जिले का  नाम रोशन..जानिये..
कुंवर अंशित (नसरा)

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ जिले में जन्मे लाल ने संगीत की दुनिया में अपने परिवार व अपने जिले का नाम रोशन कर रहे हैं,जी हाँ कुंवर अंशित (नसरा) पुत्र अनिल कुमार श्रीवास्तव सुल्तानपुर जिले के निवासी हैं,इनके पिता अनिल कुमार श्रीवास्तव जिलाधिकारी कार्यालय सुल्तानपुर से सेवा निवृत हैं। कुँवर अंशित ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा स्टेला मैरिस कान्वेंट व संगीत की शिक्षा ए आर रहमान इंस्टिटयूट चेन्नई से प्राप्त की है।आपको बताते चलें कुंवर अंशित (नशरा) ने विशाल शेखर के साथ सुर,संगीत की दुनिया में कदम रखा,और इस वक्त मनोज मुन्तशिर के साथ संगीतकार के रूप में कार्य कर रहे हैं,अभी हाल ही में इनके द्वारा स्वरबद्ध भोलेनाथ का भजन लिखा गया, जिसको अनु मलिक जी के द्वारा अपनी आवाज़ दी गई है,जो इस वक्त काफी चर्चा का केंद्र बना हुआ है,पब्लिक के द्वारा इस भजन को खूब पसंद भी किया जा रहा है, यही इतना ही नही बल्कि चंद्रशेखर आजाद जी की पुण्यतिथि पर जियो तिवारी जनेऊधारी गीत लांच हुआ है जिसमें संगीत और स्वर स्वयं कुँवर अंशित (नशरा) द्वारा दिया गया है यह गाना नौजवानों के जुबां पर गूंज रहा है।

ALSO READ:  दानिया ने अपनाया हिंदू धर्म, मंदिर में की शादी

Related Articles

हिन्दी English