UP – ग्रेटर नोएडा : भव्य होगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो, आज से आप देख सकते हैं

ख़बर शेयर करें -

UP – ग्रेटर नोएडा : भव्य होगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो, आज से आप देख सकते हैं

ग्रेटर नोएडा  : ( राजेश बैरागी) कल 21 सितंबर से ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट में प्रारंभ हो रहा प्रथम यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो भव्य होने के साथ उपयोगी भी सिद्ध होगा। इसमें 2000 से अधिक प्रदर्शक भाग लेंगे। इनमें तीन सौ बड़े ब्रांड शामिल हैं जबकि पांच सौ से अधिक विदेशी प्रदर्शकों ने भी बुकिंग कराई है।

उत्तर प्रदेश सरकार और इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहा प्रथम यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो कई मायनों में अनूठा होगा। इसका सबसे बड़ा आकर्षण पैंसठ हजार ग्राहकों की ग्राहकों से मीटिंग है। एक छत के नीचे व्यापार और उद्योग जगत के इतने लोगों की परस्पर मुलाकात से राज्य में निवेश, उत्पादन और बाजारीकरण के नये अवसर पैदा होंगे।एम एस एम ई, हस्तशिल्प,फूड बाजार, विभिन्न जनपदों से संबंधित उत्पाद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रदर्शन के लिए ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट सज-धजकर तैयार हो गया है। उत्तर प्रदेश के अवस्थापना एवं उद्योग मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने स्वयं इस शो कार्यक्रम की कमान संभाली हुई है। उनके साथ अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद, उद्योग निदेशक सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर जुटे हैं।

ALSO READ:  महामण्डलेश्वर स्वामी दयाराम दास  महाराज का दिगंबर अखाड़े में "योगानंद द्वाराचार्य" पद पर पट्टाभिशेक होगा बुधवार को 

कल शाम एक प्रेस वार्ता में मंत्री  नंदी ने बताया कि निवेशकों व उत्पादकों के साथ स्टार्टअप उद्यमियों तथा लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इसे प्रगति मैदान में लगने वाले अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले की तर्ज पर प्रत्येक वर्ष आयोजित करने का निर्णय योगी सरकार द्वारा ले लिया गया है। गौरतलब है कि इस ट्रेड शो का विधिवत उद्घाटन राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कल शाम चार बजे किया जाएगा।

Related Articles

हिन्दी English