यूपी : अंकुरण ने परोसा जरुरतमंदो को निशुल्क भोजन..तो भोजन करते हुए लोगों ने दी दुवाएँ

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
  • खुशियों क़ी थाली परोसने का ये सिलसिला यूँ ही रहेगा जारी
दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…कहते हैं.. अगर कोई भूखा हो और उसको भोजन करा दिया जाय तो उससे बड़ा शबाब का और कोई काम नहीं होता,किसी को प्रेम पूर्वक भोजन कराने में जो आत्म संतुष्टि मिलती है उससे बड़ा सुख और कोई नहीं है..बस ऐसी ही एक सुंदर सी सोच व सेवा भाव लिए बीती शाम यानी मंगलवार को अंकुरण परिवार और रोटी खाओ रोटी खिलाओ संस्था को जरुरतमंदो के लिए निशुल्क खुशियों क़ी थाली सजाते लगभग पाँच वर्ष बीतने को हैं,जी हाँ ये दोनों संस्थाएं कंधे से कन्धा मिलाकर जरुरतमंदो को लगातार हर मंगलवार को निशुल्क भोजन करा कर पुण्य क़ी भागीदार बन रही हैं।
आपको बताते चलें बीती शाम मंगलवार को फिर से मेडिकल कॉलेज परिसर में अंकुरण परिवार व रोटी खाओ रोटी खिलाओ संस्था के सदस्य शुद्ध व स्वस्तिक भोजन लेकर पहुंचे और वार्डों में भर्ती मरीजों के दूर दराज से आये तीमारदारों व प्रांगण में उपस्थित अन्य लोगों को प्रेम पूर्वक भोजन परोस कर समाज में सेवा और सहयोग की मिसाल पेश क़ी है।भोजन परोसने में अंकुरण महिला विंग से प्रांजलि श्रीवास्तव,वंदना तिवारी व अंकुरण के युवा साथी मनीष मिश्रा,संतोष श्रीवास्तव,जावेद अहमद,प्रज्ज्वल श्रीवास्तव, दीपांशु जायसवाल,संतोष सिंह राइडर,जितेंद्र श्रीवास्तव,अरुण तिवारी,शेखर श्रीवास्तव,संदीप तिवारी,मनीष राज,आरिफ खान, दीपक जायसवाल,प्रतीक सिंह , सचिन तिवारी उपस्थित रहकर अपना सहयोग प्रदान किया।आज भोजन वितरण में करीब 300 लोगों को मुफ्त भोजन वितरित किया गया।

Related Articles

हिन्दी English