यूपी : मछुवारों को नदी में बहती बोरी में हाथ पैर बंधी बुजुर्ग महिला मिली जिंदा

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
  • हत्या की कोशिश की जताई जा रही आशंका से इलाके में फैली सनसनी..
दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले से है जहाँ देहात कोतवाली क्षेत्र के बभनगवां घाट पर उस समय हड़कंप मच गया,जब मछुआरों को नदी में एक बोरी तैरती दिखाई दी। उत्सुकतावश जब बोरी को बाहर निकाला गया और खोला गया तो उसमें हाथ-पैर बंधी एक बुजुर्ग महिला जिंदा मिली।
आपको बता दें स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी और आनन-फानन महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल महिला की पहचान कुड़िया (70) पत्नी स्व. हीरालाल निवासी कूरेभार थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। पुलिस को आशंका है कि बुजुर्ग महिला की हत्या की कोशिश कर उसे बोरी में बांधकर नदी में फेंका गया। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है और महिला के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।

Related Articles

हिन्दी English