UP: सुल्तानपुर में बेखौफ बदमाशों ने युवक पर चाकू से हमला व कैश लूटकर हुए फरार, बड़ी सरगर्मी से पुलिस फरार हुए बदमाशों की कर रही तलाश

दीपांकुश चित्रांश की रिपोर्ट-
खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ शहर स्थित पंचरस्ता चौराहे पर उस समय हड़कंप मच गया जब बाइक मैकेनिक पर बदमाशों ने चाकू से हमला बोल दिया। आरोप है कि बदमाश करीब पच्चीस हजार रुपए कैश लेकर मौके से भाग निकले। घायल अवस्था में घायल मैकेनिक को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कोतवाली नगर पुलिस पूरे मामले में पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली नगर के पंचरस्ता लखनऊ नाका के पास जय प्रकाश पाठक ने पाठक आटो पार्ट्स के नाम से दुकान खोल रखा है। बताया जा रहा है कि जय प्रकाश बाइक मैकेनिक हैं। आज जब वे दुकान पर काम कर रहे थे तभी कुछ लोग उसकी दुकान पर आ धमाके। चाकू से हमला बोल कर पच्चीस हजार कैश लेकर भाग निकले। आसपास के लोगों ने उसे लहूलुहान हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज जारी है।
घायल जय प्रकाश के भतीजे ने बताया कि चाचा अपनी दुकान पाठक आटो पार्ट्स पर काम रहे थे। तभी कुछ लोग आये और चाचा पर चाकू से तमंचे की बट से सिर पर और पीठ पर हमला कर दिया। 20 से 30 हजार रुपये कैश जो दुकान में रखा हुआ था उसे लेकर फरार हो गये।हमला करने वाले यही करीब के ही हैं। वे मुस्लिम हैं जो अपना वर्चस्व बनाना चाहते हैं और बार-बार अपने को अतीक का खास आदमी बताते हैं। इससे पहले भी जून में झगड़ा हुआ था। होली के टाइम पर तब भी यह यही कह रहे थे कि हम अतीक के आदमी हैं। उसने बताया कि झगड़े की सूचना हमने कोतवाली में दी थी जिस पर कोई सुनवाई नहीं हुई थी। हमें न्याय चाहिये।वही नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि घायल का इलाज कराया जा रहा है। हालत खतरे से बाहर है। अभी परिवार से तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही विधिक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। बदमाशों की धर पकड़ के लिए टीम लगाई गई है।