UP :DM मनीष बंसल और SSP रोहित सिंह सजवाण ने माँ शाकुम्भरी देवी सिद्धपीठ क्षेत्र चल रहे मेले का निरीक्षण किया

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • सहारनपुर जिले के बेहट में  माँ शाकुम्भरी देवी सिद्धपीठ क्षेत्र में चैत्र नवरात्र का मेला चलेगा 14 अपै्रल तक
  •  रामनवमी के अवसर पर मंदिरों एवं शक्तिपीठों में हुए भव्य भक्ति कार्यक्रम
  • सहारनपुर जिलाधिकारी  मनीष बंसल ने माँ शाकुम्भरी देवी सिद्धपीठ चैत्र नवरात्र मेला कार्यक्रम व जनसामान्य की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  रोहित सिंह सजवाण के साथ चल रहे मेला का निरीक्षण किया
सहारनपुर : डीएम मनीष बंसल ने निर्देश दिए कि मेला परिसर में बेहतर साफ-सफाई के साथ सुरक्षा व्यवस्था का बेहतर इंतेजाम रखा जाए। उन्होने कहा कि खाद्य पदार्थों की नियमित तौर पर जांच की जाए। उन्होने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे। इस अवसर पर उन्होंने मेला परिसर में लगाए गए मेडिकल कैंप पर उपलब्ध सुविधाओं की भी जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।   थाना मिर्जापुर स्थित माँ शाकुम्भरी देवी सिद्धपीठ चैत्र नवरात्र मेला 14 अपै्रल 2025 तक लगेगा, जिसमें श्रद्धालुगण एवं दर्शनार्थी दर्शन हेतु माँ शाकुम्भरी देवी सिद्धपीठ जाते हैं। सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने 29 मार्च से 14 अपै्रल 2025 तक माँ शाकुम्भरी देवी मेला क्षेत्र के मार्गों पर उपखनिज का परिवहन करने वाले वाहनों का संचालन, आवागमन पूर्णतः निषेध किया है। जनपद में रामनवमी के अवसर राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों, देवी मंदिरों, वाल्मीकि मंदिरों, शक्तिपीठों में भव्यपूर्ण देवी गायन, दुर्गासप्तशती पाठ, अखण्ड रामायण पाठ के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। रामनवमी के उपलक्ष्य में मंदिरों में  भव्यपूर्ण देवी गायन, दुर्गासप्तशती पाठ, अखण्ड रामायण पाठ भी किया गया  निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी बेहट श्री मानवेन्द्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English