यूपी : डिप्टी सीएम 17 नवम्बर को अलीगंज बाजार में एकता सभा को करेंगे संबोधित

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • भाजपाईयों ने बैठक कर डिप्टी सीएम के कार्यक्रम की तैयारी को दिया अंतिम रूप
दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले से है जहाँ उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक 17 नवम्बर को जिले में पहुंच रहे हैं। वो इसौली विधानसभा के अलीगंज बाजार में स्थित सब्जी मंडी मैदान में सरदार पटेल के 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित सभा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
आपको बता दें कि भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी की अध्यक्षता में डिप्टी सीएम के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पार्टी जिला कार्यालय पर इसौली वि.सभा के नेताओं,जिला पदाधिकारी,मण्डल अध्यक्ष व जिम्मेदार कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने कहा कि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। जिला मीडिया प्रमुख विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि बैठक में सभा व एकता यात्रा को लेकर जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को मंच,सभा स्थल, स्वच्छता,पार्किंग,पानी,सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं को लेकर जिम्मेदारी सौंपी है।

Related Articles

हिन्दी English