UP: CO चंदौसी अनुज कुमार चौधरी ASP पद पर पदोन्नत


संभल: चर्चित पुलिस अधिकारी अनुन कुमार जो चंदौसी CO के पद पर हैं तैनात, उनको ASP पद पर पदोन्नति मिली है. ASP नॉर्थ सम्भल राजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा CO चन्दौसी अनुज कुमार चौधरी के #ASP के पद पर पदोन्नत होने पर रैंक प्रतीक/अशोक स्तंभ लगाकर पदोन्नति की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। अनुज कुमार पहलवान रह चुके हैं. देश के लिए कई मैडल उन्हूने प्राप्त किये हैं. उसके बाद वे पुलिस में भर्ती हो गए थे. संभल SP कृष्ण कुमार विश्नोई व ASP North ने CO चन्दौसी अनुज चौधरी के ASP के पद पर पदोन्नत होने पर रैंक प्रतीक/अशोक स्तंभ लगाकर पदोन्नति की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।स्पोर्ट्स कोटे से इस पद तक पहुंचने वाले वह यूपी पुलिस के पहले अफसर हैं अनुज चौधरी।इससे पहले स्पोर्ट्स कोटे से कोई भी पुलिसकर्मी एडिशनल एसपी के पद तक नहीं पहुंचा था।