UP : मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर उपलब्धियां गिनाने सुल्तानपुर पहुँचे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना

ख़बर शेयर करें -

दीपांकुश चित्रांश की रिपोर्ट-

सुल्तानपुर : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विशम्भर दयाल मारवाड़ी धर्मशाला सीताकुंड पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक व्यापारी सम्मेलन आयोजित किया गया,व्यापारी सम्मलेन में बतौर मुख्यातिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना पहुँचे। जहाँ भाजपा कार्यकताओं,पदाधिकारियों व व्यापारियों द्वारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया।

व्यापारी सम्मलेन में नगर के व्यापारियों को मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए अविनाश राय खन्ना ने कहा कि सुल्तानपुर शहर भगवान राम के इतिहास से जुड़ा हुआ शहर है,यहां के राजा कभी भगवान श्री राम के पुत्र कुश जी हुआ करते थे,सुल्तानपुर का इतिहास बहुत ही पुराना है।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने व्यापारियों के हित की बातें करते हुए कहा कि केंद्र में मोदी सरकार आने के पहले व्यापारी को गुंडा टैक्स देना पड़ता था,पर 2014 में मोदी जी की सरकार आ जाने पर आपके मन से डर निकला और उन गुंडों के मन मे डर जा बैठा है,अब हर व्यापारी अपने आप को सुरक्षित महसूस करता है। कोरोना काल मे व्यापारियों ने भी बहुत योगदान दिया है,देश के प्रधानमंत्री आप सबको जिंदा देखना चाहते थे ,इसलिए कोरोना बैक्सीन बनवाई गई।और वैक्सीन हर किसी को एक नहीं बल्कि 3 – 3 डोज भी लगवाई गई।आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था न खाऊंगा न खाने दूंगा,तो ये पहरा आज भी मौजूद है।आपको बता दें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दो दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर जिले में हैं,सुल्तानपुर जिले में दूबेपुर स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का निरीक्षण करेंगे तत्पश्चात नगर क्षेत्र स्थित पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे।

Related Articles

हिन्दी English