यूपी : अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन सुल्तानपुर में जिलाध्यक्ष पद पर उदयभान सिंह के नाम पर लगी मुहर

ख़बर शेयर करें -
  • संगठन पूरी ईमानदारी और लगन से दवा से जुड़े व्यापार को करता रहेगा : उदयभान सिंह
चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से उदय भान सिंह को पुनः जिला अध्यक्ष घोषित किया गया। तो वहीं जिला संरक्षक प्रभंजन सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष,शांति वर्धन सिंह जिला उपाध्यक्ष,संजय शुक्ला को जिला संरक्षक,आलोक पाठक विशाल यादव को उपाध्यक्ष प्रशांत सिंह को जिला महासचिव रजनीश रविकांत वर्मा को जिला सचिव,रवि शंकर पाल जिला सचिव,दिलशाद अहमद को जिला प्रवक्ता,सतीश सिंह को कोषाध्यक्ष,ताबिश खान को मीडिया प्रभारी,आयुष जायसवाल को संगठन प्रभारी नियुक्त किया गया ।इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष विश्वजीत पांडे,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आलोक पांडे,अजय गुप्ता,धीरेंद्र मौर्य,धीरज उपाध्याय,अनुज सिंह,जिलाजीत वर्मा,मंजेश कुमार,शिवांश,अनुज मोदनवाल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी का भी स्वागत हुआ,पदाधिकारियों ने एक स्वर में बताया कि संगठन पूरी ईमानदारी और लगन से दवा से जुड़े व्यापार को करता रहेगा ।उन्होंने ऑक्सीटोसिन की इंजेक्शन को लेकर अपील जारी किया कि कोई भी मेडिकल स्टोर का संचालक प्रतिबंधित दवाओं को ना दे। बैठक में एक स्वर में सभी ने अपील किया कि अति शीघ्र सभी मेडिकल स्टोर संचालक अपने-अपने स्टोर में सीसीटीवी कैमरा लगा लें।जिससे सरकार के गाइडलाइन और सुरक्षा के मानकों को पूरा किया जा सके।

Related Articles

हिन्दी English