त्रिवेणी घाट पर अज्ञात ब्यक्ति शव गंगा नदी से बरामद


ऋषिकेश : त्रिवेणी घाट पर एक अज्ञात ब्यक्ति का शव बरामद हुआ है. बुधवार को सुबह 04:00 बजे त्रिवेणी घाट चौकी पुलिस को एक शव (पुरुष) गंगा नदी से बरामद हुआ. है। नाम व पता अज्ञात है. उम्र लगभग 35 वर्ष, लंबी दाढ़ी, नीली/भूरी चेकदार कमीज व पेंट, काली शैंडो बनियान, नीले रंग का अंडरवेयर पहने हुए है. शव को शिनाख्त हेतु राजकीय अस्पताल ऋषिकेश की मोर्चरी में रखा गया है. अगर किसी थाना/चौकी से संबंधित हो तो कोतवाली ऋषिकेश को अवगत कराएं.