राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के अंतर्गत नगर निगम ऋषिकेश द्वारा साइकिल रैली, पेंटिंग और विचार गोष्ठी आयोजित
शहर में आयोजित किये गए कई कार्यक्रम नगर निगम ऋषिकेश द्वारा

- नगर निगम ऋषिकेश का शानदार आयोजन, Internation Clean Air Day के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के अंतर्गत हुआ कार्यक्रम
- नगर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी और उनकी कोर टीम की पहल पर बृहद स्तर पर आयोजित हुए कई कार्यक्रम शहर में
- साइकिल रैली को कुसुम कंडवाल अध्यक्ष उत्तराखंड महिला आयोग द्वारा हरी झंडी दिखाई गई
- त्रिवेणी घाट में ”स्वच्छ वायु ,जीवन की प्रथम आवश्यकता” विषय पर एक विचार गोष्ठी तथा चित्रकला प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉक्टर मीनू सिंह कार्यकारी निदेशक एम्स ऋषिकेश द्वारा किया गया
- इस अवसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, वृक्षारोपण त्रिवेणी घाट क्षेत्र में किया गया


इसके साथ ही इस अवसर पर त्रिवेणी घाट में ”स्वच्छ वायु ,जीवन की प्रथम आवश्यकता” विषय पर एक विचार गोष्ठी तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम की उद्घाटन में डॉक्टर मीनू सिंह कार्यकारी निदेशक एम्स ऋषिकेश द्वारा किया गया। निदेशक एम्स द्वारा स्वच्छ वायु की संकल्पना पर प्रकाश डालते हुए ऋषिकेश की स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर काम करने का संदेश दिया गया।इस अवसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। वृक्षारोपण त्रिवेणी घाट क्षेत्र में किया गया।इस अवसर पर चंद्रकांत सहायक नगर आयुक्त, रमेश रावत सहायक नगर आयुक्त नगर निगम, डीएस गुसाई राज्य आंदोलनकारी , विनोद जुगराण पर्यावरणविद तथा नगर निगम के समस्त स्टाफ तथा क्षेत्रीय जनता द्वारा उपस्थित हुए।
