भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण किया गया


ऋषिकेश : ऋषिकेश में भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ *एक पेड़ मां के नाम* अभियान के तहत श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण किया गया,, इस अवसर पर मुख्य अतिथि ऋषि कंडवाल जो भाजपा के सभी प्रकोष्ठों के संयोजक और डॉक्टर प्रदीप त्यागी प्रदेश संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और इस अवसर पर कई प्रकार के औषधीय और फलदार तथा छायादार पौधे लगाए गए,, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष भाजपा रविंद्र राणा और शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रजापति नौटियाल ने कहा कि हमें वृक्षारोपण के साथ-साथ पौधों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है और जब तक पौधे बड़े ना हो जाए तब तक उनका ध्यान रखना है,, और सबसे बड़ी बात यह है कि हम इस पौधे को अपनी मां का दर्जा दे रहे हैं तो इसका ख्याल रखना हमारा नैतिक कर्तव्य भी है,, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक टीपी सेमवाल ने कहा कि बहुत ज्यादा पौधे न लगाकर केवल और केवल एक पौधा लगाकर उसे वृक्ष बना दे तो हमारा यह अभियान सार्थक सिद्ध होगा,, जिला सहसंयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि उनके द्वारा अब तक विद्यालय में सैकड़ो पौधे लगाए जा चुके हैँ उनका समय-समय पर ध्यान रखा गया है,वर्तमान समय में विद्यालय में कई वाटिका बनाकर बच्चों को भी वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया जाता है।,इस अवसर पर ,चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक बलवीर सिंह रावत, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, सहसंयोजक बबीता रावत, भाजपा नेता पंकज भट्ट, वरिष्ठ शिक्षक शिवप्रसाद बहुगुणा,जितेंद्र बिष्ट,लखविंदर सिंह, डॉ सुनील दत्त थपलियाल,रंजन अंथवाल,नीलम जोशी शालिनी कपूर, रीता पुंडीर, विवेक शर्मा रमेश बटोला आदि उपस्थित थे,