अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, दो सगे डॉक्टर भाइयों सहित 4 की दर्दनाक मौत

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • बताया जा रहा कि सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु
सहारनपुर/बेहट : (खुर्शीद आलम)  सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो सगे चिकित्सक भाइयों सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को काटकर बामुश्किल शवों को बाहर निकाल बेहट सीएचसी भिजवाया। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।हादसा शनिवार की शाम करीब पांच बजे कोतवाली बेहट इलाके के शाकंभरी रोड स्थित गांव जसमौर के पास हुआ।
बताया जाता है कि थाना चिलकाना इलाके के गांव तिड़फ़वा निवासी दो सगे भाई 53 वर्षीय डॉक्टर विजय कुमार तथा 30 वर्षीय डॉक्टर मनीष पुत्रगण मेमसिंह अपने मौसा 45 वर्षीय जितेंद्र पुत्र रामस्वरूप निवासी गांव महमूदपुर तिवाई थाना गागलहेड़ी हाल निवासी मौहल्ला माजरी कस्बा व कोतवाली बेहट तथा थाना फतेहपुर इलाके के गांव मुजफ्फराबाद निवासी 35 वर्षीय सोनू सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी के दर्शन करने गए थे। शाम करीब 5 बजे वह वापस लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार थाना बेहट इलाके गांव जसमौर अड्डे के पास स्थित धर्म सिंह जगदीश सिंह डिग्री कॉलेज के पास पहुंची तो तेज गति होने के कारण अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के पूरी तरह परखच्चे उड़ गए। हादसे की खबर लगते ही पीआरवी और कोतवाली बेहट पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला और 108 एम्बुलेंस की मदद से बेहट सीएचसी भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने चारो को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की जेब से निकले आधार कार्ड से पहचान होने के बाद पुलिस ने उनके परिजनों को सूचित कर दिया। हादसे में एक साथ हुई चार मौतों से इलाके में शोक की लहर है। इंस्पेटकर सतपाल भाटी ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है।

Related Articles

हिन्दी English