UK:ऋषिकेश के खदरी ग्राम सभा में भालू का आतंक बढ़ा, 2 युवक और 3 गौ वंश को दौड़ाया, देखें VIDEO

ऋषिकेश : ग्राम सभा खदरी क्षेत्र में बीते कई दिनों से भालू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात लगभग 9 बजे एक भालू ने दो युवकों को दौड़ा लिया, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह युवकों ने भागकर अपनी जान बचाई।भालू की बढ़ती गतिविधियों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता विनोद चौहान, नवीन नेगी व अमित रावत ने बताया कि भालू की आमद से लोग भयभीत हैं और शाम होते ही घरों से निकलने से कतरा रहे हैं।उन्होंने वन विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में नियमित गश्त कराई जाए तथा पिंजरा लगाकर भालू को जल्द से जल्द पकड़ा जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा जताई है।



