उक्रांद (UKD) ने मनसा देवी, गुर्जर प्लाट, अमित ग्राम पश्चिम में किया जनसंपर्क

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : नगर निगम चुनाव में शनिवार का दिन उक्रांद के लिए ग्रामीण इलाका रहा.   केंद्रीय उपाध्यक्ष उक्रांद मोहन सिंह असवाल ने जानकारी देते हुए बताया,   प्रचार का कार्यक्रम 9:00 बजे से मनसा देवी गुर्जर प्लांट अमित ग्राम पश्चिम व अमित ग्राम पूर्व में मेयर प्रत्याशी महेंद्र सिंह एवं नगर अध्यक्ष सौरभ सेमवाल  की टीम के साथ रही मौजूद.   प्रचार वाहन कार्यालय से दिए गए रूटों पर प्रचार का कार्य प्रारंभ हुआ.  सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी समय से 9:00 बजे चुनाव कार्यालय ऋषिकेश में पहुंचे.  वहां से अपने अपने इलाके में गए  टीम वर्क के साथ. आम जन का प्यार आशीर्वाद लगातार मिलता  रहा. उक्रांद [UKD] उत्तराखंड की पार्टी है. राष्ट्रीय दलों से लोग उकता चुके हैं. कांग्रेस और भाजपा दोनों ने कुछ नहीं किया उत्तराखंड के लिए. वहीँ मेयर प्रत्याशी महेंद्र सिंह ने कहा, हमें उत्तराखंड की आवाज बन कर काम करना है. उसी को लक्ष लेकर हम काम कर रहे हैं. आम लोगों के बीच जा रहे हैं. लोग समझ रहे हैं. हमने लोगों से आह्वान किया है २३ जनवरी को अधिक से अधिक मतों से हमें विजयी बनायें.

Related Articles

हिन्दी English