पहले दिन शादी तो दूसरे दिन से ‘बम’ गिरने शुरू हो गए यूक्रेन में…यूक्रेनी महिला ने की शादी भारतीय प्रतीक से
हैदराबाद : किसी ने सच कहा..जोड़ियां कहाँ बन जाए कोई नहीं जानता है….यहाँ भी ऐसा ही हुआ है. एक तरफ रूस और यूक्रेन की लड़ाई चल रही है दूसरी तरफ शादी की रस्म निभायी जा रही हैं. जी हाँ हम बात कर रहे हैं यूक्रेन की महिला की जिसने भारतीय से शादी की है. दुल्हन यूक्रेन की है और दूल्हा हैदराबाद का. शादी के अगले दिन से रूस ने बम गिराने शुरू कर दिए यूक्रेन में. ऐसे में भारतीय और यूक्रेनी लड़की की शादी भी किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है. दरसअल, हैदराबाद के रहने वाले प्रतीक ने यूक्रेन की महिला बीओ हुबोव से यूक्रेन में ही शादी रचाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस दिन यह दोनों शादी के बाद भारत के लिए रवाना हुए, ठीक अगले ही दिन रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया था। दोनों ने हैदराबाद में अपने शादी का रिसेप्शन दिया.
ऐसे में अब जोड़ा हनीमून मनाने में मशगूल है दूसरी तरफ दुल्हन के मायके में बमबाजी कर के रूस उत्पात मचाया हुआ है. खैर, दोनों ने यहाँ पहुंचकर चिलकुर बालाजी मंदिर के मुख्य पुजारी सीएस रंगराजन ने आशीर्वाद. वहीँ यूक्रेनी दुल्हन काफी खुश थी. नए संस्कृति और नए माहौल में आयकर. जिस तरीके से यहाँ पर उसको प्यार मिल रहा था. इस दौरान उन्होंने मंदिर में मत्था टेककर प्रार्थना भी की है ताकि जल्द से जल्द लड़ाई ख़त्म हो जाए. दोनों की मुलाक़ात यूक्रेन में ही हुई थी.दूल्हे के माता-पिता अपने बेटे और यूक्रेनी लड़की की शादी से बहुत खुश हैं. सभी ने रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के जल्द से जल्द खत्म होने की कामना की है. वहीँ हैदराबाद के अलावा देश भर यह शादी चर्चा का विषय रही.