नीलम बिजल्वाण के समर्थन में UKD के आने से स्थित और मजबूत हुई
- मुनिकीरेती ढालवाला नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए यूकेडी ने निर्दलीय प्रत्याशी नीलम को दिया समर्थन
मुनि की रेती : कांग्रेस व भाजपा के कई सदस्यों का समर्थन हासिल कर चौंकाने के बाद मुनि की रेती ढालवाला नगर पालिका से अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजलवाण को यूकेडी ने भी अपना समर्थन दे दिया है। शनिवार को उत्तराखण्ड क्रांति दल इकाई मुनि की रेती ढालवाला की एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु निर्दलीय उम्मीदवार नीलम बिजल्वाण को यूकेडी पदाधिकारियों ने समर्थन पत्र सौंपा। उनके द्वारा भविष्य में पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों में अपना सहयोग करने की एवं विकास कार्यों में अपना समर्थन देने की इच्छा व्यक्त की है। नीलम की स्थित अब और मजबूत होती दिखाई दे रही है. UKD भी समर्थन में आने के बाद पहले से और मजबूत स्थित में आ गयी हैं नीलम. पार्टी द्वारा केन्द्रीय कार्यालय की स्वीकृक्ति के बाद इनको अध्यक्ष पद पर समर्थन देने की घोषणा की गई है। इस दौरान कर्णसिंह वर्तवाल, विपिन रावत, सुरेंद्र भंडारी सहित कई अन्य मौजूद थे।