उखीमठ : बाबा केदारनाथ की डोली ओंकारेश्वर मंदिर से भगवान शिव को समर्पित श्री केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुई…दर्शन कीजिये
उखीमठ : आज विधि-विधान एवं पूर्ण श्रद्धा के साथ बाबा केदारनाथ की डोली उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर से भगवान शिव को समर्पित श्री केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुई। चारों ओर हर-हर महादेव का जयकारा गूंज रहा था। जय बाबा केदारनाथ!
उखीमठ भारत के उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित एक तीर्थ स्थल है। यह 1311 मीटर की ऊंचाई पर है और रुद्रप्रयाग से 41 किलोमीटर की दूरी पर है। सर्दियों के दौरान, केदारनाथ मंदिर और मध्यमहेश्वर से मूर्तियों (डोली) को उखीमठ रखा जाता है और छह माह तक उखीमठ में इनकी पूजा की जाती है।केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई को सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर खुलेंगे.