ऋषिकेश में हुआ UKD का जिला परवादून का द्वि-वार्षिक सम्मेलन, दर्जन भर युवा दल से जुड़े



- आनंद सिंह राणा को जिला परवादून से जिला अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया
- हमें कुंभकरणी नींद से जागना होगा. पूरा प्रदेश आज भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है: मोहन सिंह असवाल

आनंद सिंह राणा को जिला परवादून से जिला अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया. साथ ही जिला महामंत्री पवन बिज्लावाण, युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रवि कलूड़ा को चुना गया है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रमिला रावत, विशिष्ट अतिथि, मोहन सिंह असवाल पूर्व उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद प्रत्याशी हरिद्वार रहे. कार्यक्रम का संचालन रविंद्र सेमल ने किया. अधिवेशन में उपस्थित जबर सिंह पावेल ने अपने विचार रखें तथा कहा संगठन को धरातल पर घर-घर जाकर जनता को जोड़ना होगा. यूकेडी के बलिदान का यह प्रदेश शहीदों की तपोभूमि, शहीदों का स्वाभिमान एकमात्र उत्तराखंड क्रांति दल है. सभा को संबोधित करते हुए मोहन सिंह असवाल ने कहा है कि अब हमें कुंभकरणी नींद से जागना होगा. पूरा प्रदेश आज भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है. अभी भी वक्त है. क्षेत्रीय पार्टी को मजबूत करने का. युवा साथियों से आवाहन किया कि अधिक से अधिक युवा पार्टी की सदस्यता लें. आज दर्जनों भर युवाओं ने रवि के नेतृत्व में उत्तराखंड क्रांति दल की सदस्यता ली । अधिवेशन में उपस्थित ज्ञान सिंह रावत शशि बंग वाल, मंजू , सरिता , उषा चौहान, सरिता चौहान, वीरा देवी, गंगा लिंगवाल गोकुल रावत रवि जैन मंगल पोखरियाल,जसवीर अनीता कोटियाल वीरेंद्र नौटियाल, महेंद्र सिंह, अर्जुन नेगी,कलम पंवार,रोजी, राकेश भरत सरोला, अवतार सिंह, आदि उपस्थि रहे।