UKD जल्द करेगी ऋषिकेश मेयर प्रत्याशी पद की घोषणा, हुई IDPL में बैठक
ऋषिकेश : निकाय चुनाव की कवायद शुरू हो चुकी है. ऐसे में स्थानीय दल #UKD [उक्रांद] ने भी कमर कसनी शुरू कर दी है. रविवार को महानगर ऋषिकेश के निकाय चुनाव प्रभारी प्रभारी डी डी पंत द्वारा निकाय चुनाव को लेकर #आईडीपीएल ऋषिकेश में उत्तराखंड क्रांति दल #उक्रांद के कार्यालय में एक बैठक की की गई. बैठक में केंद्रीय उपाध्यक्ष मोहन सिंह असवाल ने कहा कि निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की सूची जारी हो चुकी है. उत्तराखंड क्रांति दल भी निकाय चुनाव के लेकर अपनी तैयारी में जुटा हुआ है. इसी के चलते महानगर ऋषिकेश के 40 वार्डो से आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं. महानगर अध्यक्ष ऋषिकेश सौरभ सेमवाल ने कहा की महानगर ऋषिकेश में मेयर की सीट अनुसूचित जाति की है. शीघ्र ही दल द्वारा मेयर के प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी. बैठक में बिपिन रावत पूर्व महानगर अध्यक्ष ऋषिकेश वीरेंद्र नौटियाल आंदोलनकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष युद्धवीर सिंह चौहान रामेश्वरी चौहान मंजू कलूड़ा संगीता उनियाल विमल बहुगुणा शहीद कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.