UKD ने मांगा राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी [RRP] का समर्थन, रीजनल पार्टी अध्यक्ष से यूकेडी नेताओं की हुई मुलाकात

- २४ अक्तूबर को होने वाली रैली के लिए उक्रांद पहुंची RRP कार्यालय, मांगा समर्थन
- मूलनिवास, भूकानून तांडव रैली को सफल बनाने के लिए UKD कर रही है रैली
देहरादून : मूलनिवास, भूकानून तांडव रैली को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड क्रांति दल की केंद्रीय उपाध्यक्ष तथा राज्य आंदोलनकारी प्रमिला रावत तथा पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य और वरिष्ठ यूकेडी नेता विपिन रावत समर्थन मांगने हेतु राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के कार्यालय मे पधारे। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने क्षेत्रीय मुद्दों पर यूकेडी को सहर्ष समर्थन प्रदान करने का आश्वासन दिया है।इस अवसर पर प्रमिला रावत ने सुलोचना ईष्टवाल को राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर पुष्प गुच्छ देकर बधाई भी दी। 15 अक्टूबर को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ इस संबंध मे मीटिंग आयोजित की गयी है। इस अवसर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी #RRP उत्तराखंड के प्रदेश संगठन सहसचिव राजेंद्र गुसाई भी उपस्थित थे। आपको बता दें, २४ अक्तूबर को है UKD की रैली देहरादून में.
