चमोली में UKD ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट को दिखाए काले झंडे

ख़बर शेयर करें -
चमोली : रविवार को  उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) के चमोली जनपद के कार्यकर्ताओं ने गोपेश्वर आगमन पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट का काले झंडे दिखाकर जोरदार विरोध किया।
उत्तराखंड क्रांति दल का आरोप है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा सरकार लगातार महत्वपूर्ण तथ्यों को छुपा रही है और इस पूरे मामले में भाजपा की संलिप्तता सामने आ रही है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि सत्ता के दबाव में इस जघन्य हत्याकांड के दोषियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है, जो प्रदेश की जनता के साथ अन्याय है।
विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने “महेंद्र भट्ट गो बैक”, “अंकिता को न्याय दो” और “भाजपा सरकार जवाब दो” जैसे नारे लगाए। UKD कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट कहा कि जब तक अंकिता भंडारी को पूर्ण न्याय नहीं मिलता और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच नहीं होती, तब तक उत्तराखंड क्रांति दल का आंदोलन जारी रहेगा।उत्तराखंड क्रांति दल ने भाजपा सरकार से मांग की है कि हत्याकांड से जुड़े सभी तथ्यों को सार्वजनिक किया जाए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।उत्तराखंड क्रांति दल ने यह भी कहा कि पार्टी प्रदेश की अस्मिता और बेटियों के सम्मान के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करती रहेगी।

Related Articles

हिन्दी English