UKD ने पांच लोगों के सिर मुंडवाकर “प्रतिज्ञा यात्रा” निकालकर त्रिवेन्द्र सिंह पंवार को किया याद, रखी मांगें
- UKD ने सरकार से की चार बिंदु आधारित मांग, नटराज फ्लाईओवर घटना स्थल से त्रिवेणी घाट तक निकाली प्रतिज्ञा यात्रा
- स्वर्गीय त्रिवेन्द्र सिंह पंवार का सड़क दुर्घटना में हो गया था देहांत, घटना की सीबीआई जांच और मुवावजे की मांग
- दुर्घटना में एक अन्य युवा सरदार गुरजीत सिंह का देहांत हुआ था. उनके परिवारजन भी प्रतिज्ञा यात्रा में सम्मिलित हुए
- स्वर्गीय त्रिवेन्द्र सिंह पंवार UKD के पूर्व अध्यक्ष थे और वर्तमान में वे संरक्षक थे, २४ नवंबर को हुआ था देहांत
- ऋषिकेश :[मनोज रौतेला] उत्तराखंड क्रांति दल #उक्रांद के केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में स्वर्गीय त्रिवेंद्र सिंह पंवार की याद में एक #प्रतिज्ञा #यात्रा का आयोजन किया गया l जिसमें स्वर्गीय पंवार को जयप्रकाश उपाध्याय, विपिन रावत, करण सिंह बर्थवाल, भगवान सिंह पंवार और आयुष ने सर मुंडवाया और उसके उपरांत नटराज चौक से त्रिवेणी घाट तक “प्रतिज्ञा पद यात्रा” निकाली. प्रतिज्ञा यात्रा में दुर्घटना के दिन एक अन्य युवा सरदार गुरजीत सिंह का देहांत हुआ था. उनके परिवारजन भी प्रतिज्ञा यात्रा में सम्मिलित हुए. सभी ने मिलकर दुर्घटना की सीबीआई जांच की मांग की है. इस दौरान, बिपिन रावत ने कहा कहा स्वर्गीय पंवार पहाड़ और यहां के मूल निवासियों के हितों की लड़ाई के लिए निस्वार्थ लड़ने वाले वीर क्रांतिकारी नेता के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लेते हैं l इस अवसर पर उत्तराखंड क्रांति दल ने मांग की जो इस प्रकार हैं –
- स्वर्गीय त्रिवेंद्र सिंह पंवार के निधन की घटना की सीबीआई जांच की जाए
- स्वर्गीय त्रिवेंद्र सिंह पंवार के नाम से जॉली ग्रांट एयरपोर्ट का नाम रखा जाए अन्य पांच प्रमुख संस्थाओं का नाम भी स्वर्गीय त्रिवेंद्र सिंह पवार के नाम से रखा जाए
- स्वर्गीय त्रिवेंद्र पंवार के साथ हताहत होने वाले अन्य दो लोगों को 50-50 लाख की आर्थिक सहायता दी जाए
- स्वर्गीय त्रिवेंद्र पंवार की घटना स्थल पर स्वर्गीय त्रिवेंद्र पवार का एक भव्य स्मारक बनाया जाए
इस दौरान, कार्यकर्ताओं और जनता से की अपील करते हुए उपाध्याय ने गंगा में संकल्प दोहराते हुए कहा कि स्वर्गीय त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने पूरा जीवन पहाड़ के लिए समर्पित किया. वह एक महान नेता थे. वह हमेशा संघर्ष के रूप में हमारे दिलों में रहेंगे.हम संकल्प लेते हैं कि हम उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष करेंगे. हम पंवार की ईमानदारी और कर्मठता की सौगंध लेते हैं कि हमें कोई तोड़ सकता है लेकिन मोड़ नहीं सकता है. पहाड़ के हितों के लिए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे और पंवार को याद करने का सही अर्थ होगा कि हम संगठित होकर एक दिशा में काम करें. हम सबको त्रिवेंद्र सिंह पंवार बनना होगा. प्रतिज्ञा रैली में कार्यकारी अध्यक्ष आनंद प्रकाश जुयाल, केंद्रीय कोषाध्यक्ष प्रताप कुंवर सिंह, शांति प्रसाद भट्ट, राजेंद्र बिष्ट, बृजमोहन सजवाण, मोहन सिंह असवाल, लताफत हुसैन, सौरभ सेमवाल, मनोज ममगाई, डीडी पतं, सनी भट्ट, धर्मेंद्र गोसाई ,शशि बंगंवाल, विमला बहुगुणा, संगीता उनियाल, मंजू कलूडा,संतोष भट्ट, वीपी भट्ट, प्रवीण रमोला,भोला प्रसाद चमोली, श्याम सिंह रमोला, मनीष रावत, अनिल डोभाल, कृष्णा डोभाल, लक्ष्मण रमोला,सुखदेव गोसाई, विरेन्द्र नौटियाल, आदि उपस्थित कार्यकर्ता उपस्थित रहे l